एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल में ओपन-एंडेड इक्विटी म्यूचुअल फंडों में होने वाला निवेश पिछले महीने की तुलना में 70 फीसदी घटकर 6480.29 करोड़ रुपये पर रहा है। अप्रैल महीने में निवेशकों ने इक्विटी बाजार में आई तेजी के बाद मुनाफा वसूली की है। 11 मई को जारी AMFI के आंकड़ों के मुताबिक ओपन-एंडेड इक्विटी म्यूचुअल फंडों में आने वाला निवेश मार्च 2021 से अब तक लगातार 26वें महीने पॉजिटिव जोन में रहा है।