Get App

DSP Flexi Cap Fund ने बीते 10 साल में दिया है सालाना 13% से ज्यादा रिटर्न, क्या आपको इसमें निवेश करना चाहिए?

DSP Flexi Cap Fund एक डायवर्सिफायड फंड है। इसका बेंचमार्क NIFTY 500 TRI है। इसका कुल Asset Under Management (AUM) 7,395.22 करोड़ रुपये है। इस फंड की शुरुआत 29 अप्रैल, 1997 को हुई थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 25, 2022 पर 4:09 PM
DSP Flexi Cap Fund ने बीते 10 साल में दिया है सालाना 13% से ज्यादा रिटर्न, क्या आपको इसमें निवेश करना चाहिए?
इस फंड ने शुरुआत से लेकर अब तक बहुत अच्छा रिटर्न दिया है। शुरुआत से अब तक इसका रिटर्न 16 फीसदी सीएजीआर है।

शेयर बाजार में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव ने निवेशकों को डरा दिया है। खासकर वे निवेशक काफी निराश हैं, जिन्होंने साल 2020 में कोरोना की शुरुआत के बाद बाजार में निवेश शुरू किया है। इसकी वजह यह है कि 2020 में मार्च-अप्रैल की गिरावट के बाद मार्केट में शानदार तेजी आई थी। साल 2021 भी रिटर्न के लिहाज से अच्छा रहा। इससे निवेशकों ने बाजार से अच्छा मुनाफा कमाया। लेकिन, अब बाजार बियर फेज में है। ऐसे बाजार में आपके लिए म्यूचुअल फंड के जरिए निवेश करना सही रहेगा। हम आपको DSP Flexi Cap Fund के बारे में बता रहे हैं, जिसने शुरुआत से लेकर अब तक निवेशकों का पैसा कई गुना कर दिया है।

DSP Flexi Cap Fund एक डायवर्सिफायड फंड है। इसका बेंचमार्क NIFTY 500 TRI है। इसका कुल Asset Under Management (AUM) 7,395.22 करोड़ रुपये है। इस फंड की शुरुआत 29 अप्रैल, 1997 को हुई थी। इस तरह यह फंड 25 साल से ज्यादा पुराना हो चुका है। इसने मार्केट में कई उतार-चढ़ाव का सामना किया है।

यह भी पढ़ें : शेयर बाजार ने तोड़ा पिछले 2-हफ्तों से जारी गिरावट का सिलसिला, इन 40 स्मॉल कैप शेयरों में आई 10-28% की तगड़ी उछाल

इस फंड का एक्सपेंश रेशियो 2 फीसदी है। एक्सपेंस रेशियो का मतलब उस खर्च से है, जो फंड को मैनेज करने पर खर्च होता है। एग्जिट लोड 1 फीसदी तक है। इसका मतलब यह है कि अगर आप इस फंड में निवेश के 12 महीने के अंदर पैसे निकाल लेते हैं तो आपको एग्जिट लोड देना होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें