शेयर बाजार में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव ने निवेशकों को डरा दिया है। खासकर वे निवेशक काफी निराश हैं, जिन्होंने साल 2020 में कोरोना की शुरुआत के बाद बाजार में निवेश शुरू किया है। इसकी वजह यह है कि 2020 में मार्च-अप्रैल की गिरावट के बाद मार्केट में शानदार तेजी आई थी। साल 2021 भी रिटर्न के लिहाज से अच्छा रहा। इससे निवेशकों ने बाजार से अच्छा मुनाफा कमाया। लेकिन, अब बाजार बियर फेज में है। ऐसे बाजार में आपके लिए म्यूचुअल फंड के जरिए निवेश करना सही रहेगा। हम आपको DSP Flexi Cap Fund के बारे में बता रहे हैं, जिसने शुरुआत से लेकर अब तक निवेशकों का पैसा कई गुना कर दिया है।
DSP Flexi Cap Fund एक डायवर्सिफायड फंड है। इसका बेंचमार्क NIFTY 500 TRI है। इसका कुल Asset Under Management (AUM) 7,395.22 करोड़ रुपये है। इस फंड की शुरुआत 29 अप्रैल, 1997 को हुई थी। इस तरह यह फंड 25 साल से ज्यादा पुराना हो चुका है। इसने मार्केट में कई उतार-चढ़ाव का सामना किया है।
इस फंड का एक्सपेंश रेशियो 2 फीसदी है। एक्सपेंस रेशियो का मतलब उस खर्च से है, जो फंड को मैनेज करने पर खर्च होता है। एग्जिट लोड 1 फीसदी तक है। इसका मतलब यह है कि अगर आप इस फंड में निवेश के 12 महीने के अंदर पैसे निकाल लेते हैं तो आपको एग्जिट लोड देना होगा।
इस फंड का पोर्टफोलियो बहुत डायवर्सिफायड है। इसने कुल 57 कंपनियों के शेयरों में निवेश किया है। इसने अपने पोर्टफोलियो का 61 फीसदी हिस्सा लार्ज कंपनियों में निवेश किया है। सेक्टर के लिहाज से देखें तो सबसे ज्यादा निवेश बैंकों के शेयरों में है। आईटी शेयर दूसरे पायदान पर हैं।
पोर्टफोलियो में शामिल प्रमुख शेयरों में ICICI Bank (9.04%), HDFC Bank (6.82%), Infosys (4.77%), Bajaj Finance (4.51%) और Avenue Supermart (3.91%) शामिल हैं।
अतुल भोले और अभिषेक घोष इस फंड के फंड मैनेजर्स हैं। भोले को फंड मैनेजमेंट का 10 साल का अनुभव है। 2016 में DSP ज्वाइन करने से पहले वह टाटा एसेट मैनेजमेंट कंपनी में थे। वह चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। उन्होंने मुंबई के JBIMS से फाइनेंस से MMS की पढ़ाई की है। घोष को कुल 14 साल का अनुभव है। उन्होंने फाइनेंस से एमबीए किया है।
आपको इस फंड में क्यों निवेश करना चाहिए?
इस फंड का पोर्टफोलियो डायवर्सिफायड है। लंबी अवधि के नजरिए से निवेश करने पर इससे बहुत अच्छे रिटर्न की उम्मीद की जा सकती है। इस फंड ने शुरुआत से लेकर अब तक बहुत अच्छा रिटर्न दिया है। शुरुआत से अब तक इसका रिटर्न 16 फीसदी सीएजीआर है। पिछले 10 साल में देखें तो इसका सीएजीआर रिटर्न करीब 14 फीसदी रहा है। इस तरह यह लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाला फंड रहा है।
नए निवेशकों के लिए भी यह फंड अच्छा है, क्योंकि इसके पोर्टफोलियो में दिग्गज कंपनियों के शेयर शामिल हैं। इस फंड में 4 लाख से ज्यादा निवेशकों ने इनवेस्ट किया है। इसके रेगुलर आईडीसीडब्लूय की NAV 44.25 रुपये है। इस फंड में न्यूनतम 500 रुयये से SIP के जरिए इनवेस्ट किया जा सकता है।