म्यूचुअल फंड्स निवेशकों को टैक्स लाभ का मौका, 31 मार्च तक दोबारी खुलीं ये इंटरनेशनल डेट स्कीमें

डेट म्यूचुअल फंड्स (Debt Mutual funds) के लिए 1 अप्रैल यानी आगामी वित्त वर्ष से नया टैक्स नियम लागू हो रहा है। ऐसे में म्यूचुअल फंड (MFs)हाउसों ने नए नियम के लागू होने से पहले अधिक से अधिक फंड जुटाने के लिए अपनी इंटरनेशनल डेट स्कीमों को फिर से सब्सक्रिप्शन के लिए खोल दिया है। इडलवाइज म्यूचुअल फंड ने अपनी सातों इंटरनेशनल फंड्स को खोल दिया है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 27, 2023 पर 9:35 PM
म्यूचुअल फंड्स निवेशकों को टैक्स लाभ का मौका, 31 मार्च तक दोबारी खुलीं ये इंटरनेशनल डेट स्कीमें
इडलवाइज म्यूचुअल फंड ने अपनी सातों इंटरनेशनल फंड्स को खोल दिया है

डेट म्यूचुअल फंड्स (Debt Mutual funds) के लिए 1 अप्रैल यानी आगामी वित्त वर्ष से नया टैक्स नियम लागू हो रहा है। ऐसे में म्यूचुअल फंड (MFs)हाउसों ने नए नियम के लागू होने से पहले अधिक से अधिक फंड जुटाने के लिए अपनी इंटरनेशनल डेट स्कीमों को फिर से सब्सक्रिप्शन के लिए खोल दिया है। इडलवाइज म्यूचुअल फंड, फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड और मिराए एसेट म्यूचुअल फंड ने अपनी इंटरनेशनल डेट स्कीमों को फिर से सब्सक्रिप्शन के लिए खोला है। यानी निवेशक अब इन स्कीमों में 31 मार्च तक निवेश कर सकते हैं।

इडलवाइज म्यूचुअल ने सोमवार से अपनी सभी 7 इंटरनेशनल फंड्स को सब्सक्रिप्शन के लिए खोल दिया। उसने इन स्कीमों में स्विच-इन या लंपसम ट्रांजैक्शन को स्वीकार करना शुरू कर दिया है।

इडलवाइज AMC के प्रोडक्ट, मार्केटिंग और डिजिटल बिजनेस के प्रमुख निरंजन अवस्थी ने कहा, "हमारी कुछ सीमाएं थीं। इसलिए हमने सोचा कि निवेशकों को 31 मार्च तक निवेश का मौका देकर टैक्स नियम का लाभ उठाने का मौका दिया जाए।"

मिराए एसेट ने भी अपने 3 इंटरनेशनल एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETF) ईटीएफ और इन ईटीएफ पर आधारित 3 फंड ऑफ फंड्स (FoF) के लिए लंपसम निवेश का विकल्प देना शुरू कर दिया है। मौजूदा SIP और STP योजना 29 मार्च से दोबारा खुलेगी। हालांकि, नए SIP और STP की अनुमति नहीं दी जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें