डेट म्यूचुअल फंड्स (Debt Mutual funds) के लिए 1 अप्रैल यानी आगामी वित्त वर्ष से नया टैक्स नियम लागू हो रहा है। ऐसे में म्यूचुअल फंड (MFs)हाउसों ने नए नियम के लागू होने से पहले अधिक से अधिक फंड जुटाने के लिए अपनी इंटरनेशनल डेट स्कीमों को फिर से सब्सक्रिप्शन के लिए खोल दिया है। इडलवाइज म्यूचुअल फंड, फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड और मिराए एसेट म्यूचुअल फंड ने अपनी इंटरनेशनल डेट स्कीमों को फिर से सब्सक्रिप्शन के लिए खोला है। यानी निवेशक अब इन स्कीमों में 31 मार्च तक निवेश कर सकते हैं।