Mutual Fund News: फ्लेक्सी-कैप म्यूचुअल फंड्स का पैसा लॉर्ज, मिड, स्मॉल और माइक्रो-कैप स्टॉक्स में लगाया जाता है। फंड मैनेजर मार्केट की चाल के अपने कैलकुलेशन के हिसाब से इन चार क्लास में पैसों को बांटकर निवेश करते हैं। ये फंड मैनेजर किन शेयरों को चुन रहे हैं, इस पर निवेशकों की निगाहें लगी रहती हैं क्योंकि इनके हिसाब से ही म्यूचुअल फंड्स का रिटर्न निर्भर करता है। यहां ऐसे कुछ माइक्रोकैप स्टॉक्स की जानकारी दी जा रही है जिन्हें दिसंबर 2023 तिमाही में 38 फ्लेक्सी-कैप फंड्स ने अपने में शामिल किया है। ये आंकड़े ACEMF पर उपलब्ध डेटा से लिए हैं।