Get App

इन शेयरों पर आया Mutual Funds का दिल, फ्लैसीकैप MF में कर लिया शामिल

Mutual Fund News: फ्लेक्सी-कैप म्यूचुअल फंड्स का पैसा लॉर्ज, मिड, स्मॉल और माइक्रो-कैप स्टॉक्स में लगाया जाता है। फंड मैनेजर मार्केट की चाल के अपने कैलकुलेशन के हिसाब से इन चार क्लास में पैसों को बांटकर निवेश करते हैं। यहां ऐसे कुछ माइक्रोकैप स्टॉक्स की जानकारी दी जा रही है जिन्हें दिसंबर 2023 तिमाही में 38 फ्लेक्सी-कैप फंड्स ने अपने में शामिल किया है। ये आंकड़े ACEMF पर उपलब्ध डेटा से लिए हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 29, 2024 पर 10:54 AM
इन शेयरों पर आया Mutual Funds का दिल, फ्लैसीकैप MF में कर लिया शामिल
Mutual Fund News: फंड मैनेजर मार्केट की चाल के अपने कैलकुलेशन के हिसाब से फ्लेक्सी-कैप म्यूचुअल फंड्स का पैसा लॉर्ज, मिड, स्मॉल और माइक्रो-कैप स्टॉक्स में बांटकर निवेश करते हैं।

Mutual Fund News: फ्लेक्सी-कैप म्यूचुअल फंड्स का पैसा लॉर्ज, मिड, स्मॉल और माइक्रो-कैप स्टॉक्स में लगाया जाता है। फंड मैनेजर मार्केट की चाल के अपने कैलकुलेशन के हिसाब से इन चार क्लास में पैसों को बांटकर निवेश करते हैं। ये फंड मैनेजर किन शेयरों को चुन रहे हैं, इस पर निवेशकों की निगाहें लगी रहती हैं क्योंकि इनके हिसाब से ही म्यूचुअल फंड्स का रिटर्न निर्भर करता है। यहां ऐसे कुछ माइक्रोकैप स्टॉक्स की जानकारी दी जा रही है जिन्हें दिसंबर 2023 तिमाही में 38 फ्लेक्सी-कैप फंड्स ने अपने में शामिल किया है। ये आंकड़े ACEMF पर उपलब्ध डेटा से लिए हैं।

Bajel Projects

मार्केट कैप के हिसाब से 971वें स्थान पर काबिज यह शेयर अब तीन नए फ्लेक्सी-कैप फंड्स में शामिल हुआ है। यह शेयर बड़ौदा बीएनबी पारिबास फ्लेक्सी कैप और ICICI प्रू फ्लेक्सीकैप जैसी स्कीमों में शामिल है।

Sundaram-Clayton

सब समाचार

+ और भी पढ़ें