Bulk Deals: दिग्गज म्यूचुअल फंड HDFC Mutual Fund ने गुरुवार 15 फरवरी को एक केमिकल कंपनी सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज (Sudarshan Chemical Industries) के शेयर खरीदे। म्यूचुअल फंड ने सुदर्शन केमिकल के 17,75,551 शेयर खरीदे हैं। यह खरीदारी 513.99 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुई है। इस प्रकार म्यूचुअल फंड ने सुदर्शन केमिकल इंजस्ट्रीज के 91.26 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। सुदर्शन केमिकल के शेयरों की बात करें तो 15 फरवरी को BSE पर यह 6.63 फीसदी की बढ़त के साथ 567.55 रुपये के भाव (Sudarshan Chemical Industries Share Price) पर बंद हुए। इसका फुल मार्केट कैप 3,928.99 करोड़ रुपये है।