Bulk Deals: दिग्गज म्यूचुअल फंड HDFC Mutual Fund ने गुरुवार 15 फरवरी को एक केमिकल कंपनी सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज (Sudarshan Chemical Industries) के शेयर खरीदे। म्यूचुअल फंड ने सुदर्शन केमिकल के 17,75,551 शेयर खरीदे हैं। यह खरीदारी 513.99 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुई है। इस प्रकार म्यूचुअल फंड ने सुदर्शन केमिकल इंजस्ट्रीज के 91.26 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। सुदर्शन केमिकल के शेयरों की बात करें तो 15 फरवरी को BSE पर यह 6.63 फीसदी की बढ़त के साथ 567.55 रुपये के भाव (Sudarshan Chemical Industries Share Price) पर बंद हुए। इसका फुल मार्केट कैप 3,928.99 करोड़ रुपये है।
Sudarshan Chemical के प्रमोटर्स ने बेची हिस्सेदारी
सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज के प्रमोटर निशा अजय राठी और अजय बालकृष्ण राठी ने बाजार में इसके शेयर बेचे। निशा ने अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी तो अजय ने अपनी 2.02 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी। निशा ने 514 रुपये के औसतन भाव पर 4,00,404 शेयर बेचे जबकि अजय ने 14,00,000 शेयर 514.18 रुपये की औसतन भाव पर बेचे। दिसंबर 2023 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से उनके पास कंपनी में 3 फीसदी हिस्सेदारी थी और पिछले कारोबारी सत्र यानी 3 फरवरी में उन्होंने 2.02 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी।
गुरुवार को और भी हुईं बल्क डील्स
गुरुवार को और भी बल्क डील्स हुईं। BofA Securities Europe SA ने गुरुवार को लिस्ट हुए एल्पेक्स सोलर के 7.45 करोड़ रुपये के 2,20,800 शेयर खरीदे। यह शेयर 337.47 रुपये के भाव पर घरेलू मार्केट में लिस्ट हुआ था। एक और अहम बल्क डील्स कार्लील ग्रुप (Carlyle Group) ने की जिसने यस बैंक (Yes Bank) के 1056 करोड़ रुपये के शेयरों को खुले मार्केट में लेन-देन के जरिए बेच दिया। कार्लील ग्रुप ने CA Basque Investments के जरिए यस बैंक के 39 करोड़ शेयर यानी 1.35 फीसदी हिस्सेदारी 27.10 रुपये के भाव पर बेचे। मॉर्गन स्टैनले एशिया (सिंगापुर) ने यस बैंक के 30,63,05,668 शेयर 27.10 रुपये के भाव पर खरीदे।