Mutual Fund : बॉन्ड म्यूचुअल फंड (डेट म्यूचुअल फंड) स्कीम से पिछले महीने निवेशकों ने जमकर निकासी की है। इस दौरान निवेशकों ने 25,872 करोड़ रुपये निकाले हैं। निवेशकों के सतर्क रुख और अमेरिका में मौजूदा ब्याज दर को देखते हुए ऐसा हुआ है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (Amfi) के आंकड़ों के मुताबिक, इस महीने के दौरान 16 बॉन्ड कैटेगरी में से नौ में शुद्ध निकासी हुई।