Get App

Mutual Fund : निवेशकों ने बॉन्ड म्यूचुअल फंड से जमकर की निकासी, अगस्त में निकाले 25,872 करोड़ रुपये

Mutual Fund : एक साल से कम अवधि वाली कैटेगरी जैसे- लिक्विड, अल्ट्र शॉर्ट और कम अवधि में अधिक नेट आउटफ्लो देखी गई। इसके अलावा बैंकिंग और पीएसयू कैटेगरी में भी बड़े पैमाने पर शुद्ध निकासी हुई है। आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त में बॉन्ड म्यूचुअल फंड से 25,872 करोड़ रुपये की निकासी हुई

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Sep 20, 2023 पर 7:06 PM
Mutual Fund : निवेशकों ने बॉन्ड म्यूचुअल फंड से जमकर की निकासी, अगस्त में निकाले 25,872 करोड़ रुपये
Mutual Fund : बॉन्ड म्यूचुअल फंड (डेट म्यूचुअल फंड) स्कीम से पिछले महीने निवेशकों ने जमकर निकासी की है।

Mutual Fund : बॉन्ड म्यूचुअल फंड (डेट म्यूचुअल फंड) स्कीम से पिछले महीने निवेशकों ने जमकर निकासी की है। इस दौरान निवेशकों ने 25,872 करोड़ रुपये निकाले हैं। निवेशकों के सतर्क रुख और अमेरिका में मौजूदा ब्याज दर को देखते हुए ऐसा हुआ है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (Amfi) के आंकड़ों के मुताबिक, इस महीने के दौरान 16 बॉन्ड कैटेगरी में से नौ में शुद्ध निकासी हुई।

इन कैटेगरी में अधिक हुई निकासी

एक साल से कम अवधि वाली कैटेगरी जैसे- लिक्विड, अल्ट्र शॉर्ट और कम अवधि में अधिक नेट आउटफ्लो देखी गई। इसके अलावा बैंकिंग और पीएसयू कैटेगरी में भी बड़े पैमाने पर शुद्ध निकासी हुई है। आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त में बॉन्ड म्यूचुअल फंड से 25,872 करोड़ रुपये की निकासी हुई, जबकि इससे पिछले महीने इसमें 61,440 करोड़ रुपये डाले गए थे।

एक्सपर्ट्स की राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें