Mutual Fund : बॉन्ड म्यूचुअल फंड (डेट म्यूचुअल फंड) स्कीम से पिछले महीने निवेशकों ने जमकर निकासी की है। इस दौरान निवेशकों ने 25,872 करोड़ रुपये निकाले हैं। निवेशकों के सतर्क रुख और अमेरिका में मौजूदा ब्याज दर को देखते हुए ऐसा हुआ है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (Amfi) के आंकड़ों के मुताबिक, इस महीने के दौरान 16 बॉन्ड कैटेगरी में से नौ में शुद्ध निकासी हुई।
इन कैटेगरी में अधिक हुई निकासी
एक साल से कम अवधि वाली कैटेगरी जैसे- लिक्विड, अल्ट्र शॉर्ट और कम अवधि में अधिक नेट आउटफ्लो देखी गई। इसके अलावा बैंकिंग और पीएसयू कैटेगरी में भी बड़े पैमाने पर शुद्ध निकासी हुई है। आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त में बॉन्ड म्यूचुअल फंड से 25,872 करोड़ रुपये की निकासी हुई, जबकि इससे पिछले महीने इसमें 61,440 करोड़ रुपये डाले गए थे।
मॉर्निंगस्टार इंडिया के विश्लेषक-प्रबंधक शोध मेल्विन सैंटारिटा ने कहा, ‘‘मौजूदा ब्याज दर और देश में ब्याज दरों की दिशा को लेकर अनिश्चितता के बीच ऐसा लगता है कि कई निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया है। निवेशक ब्याज दरों पर आगे के संकेत का इंतजार कर रहे हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे समय में निवेशक बॉन्ड से शेयर की ओर रुख भी कर सकते हैं।
अलग-अलग कैटेगरी में कितनी हुई निकासी
भारी आउटफ्लो ने अगस्त के अंत में फिक्स्ड इनकम फंड या डेट फंड की एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) को पिछले महीने के अंत में 14.17 लाख करोड़ रुपये से घटाकर 14 लाख करोड़ रुपये कर दिया है। अलग-अलग कैटेगरी की बात करें तो लिक्विड फंडों में 26,824 करोड़ रुपये का आउटफ्लो देखा गया। इसके बाद अल्ट्रा शॉर्ट ड्यूरेशन फंड (4,123 करोड़ रुपये) और बैंकिंग और पीएसयू फंड (985 करोड़ रुपये) का स्थान रहा।