Get App

Axis MF Frontrunning Case की आंच दो और अफसरों तक पहुंची, आईटी डिपार्टमेंट ने की पूछताछ

आयकर विभाग ने छापेमारी और सीजर की कार्रवाई के तहत, एक्सिस एएमसी के हेड (इक्विटी) जिनेश गोपानी (Jinesh Gopani) से भी पूछताछ की है। पिछले महीने हुई छापेमारी के दौरान एक्सिस एएमसी के एक डीलर पवन झांगियानी से भी पूछताछ हुई

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 11, 2022 पर 10:40 AM
Axis MF Frontrunning Case की आंच दो और अफसरों तक पहुंची, आईटी डिपार्टमेंट ने की पूछताछ
वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, आईटी विभाग ने एक प्रमुख म्यूचुअल फंड हाउस के एक पूर्व फंड मैनेजर के यहां छापेमारी और सीजर ऑपरेशन चलाया था

Axis MF frontrunning case : आयकर विभाग (income tax department) ने एक्सिस म्यूचुअल फंड से जुड़े फ्रंटरनिंग केस में म्यूचुअल फंड हाउस से जुड़े दो एग्जीक्यूटिव्स से पूछताछ की है। घटनाक्रम से जुड़े लोगों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी है। इससे पहले आईटी विभाग ने इस मामले में एक्सिस एसेट मैनेजमेंट कंपनी के एक अधिकारी और इससे जुड़े अन्य लोगों के यहां छापेमारी भी की थी।

कई शहरों के 25 ठिकानों पर हुई छापेमारी

वित्त मंत्रालय ने 5 अगस्त को जारी एक बयान में कहा, “आईटी विभाग ने एक प्रमुख म्यूचुअल फंड हाउस के एक पूर्व फंड मैनेजर और इक्विटीज के ट्रेडर के साथ ही शेयरब्रोकर्स, मिडिलमैन और एंट्री ऑपरेटर्स के यहां छापेमारी और सीजर ऑपरेशन चलाया था।”

मंत्रालय ने फंड हाउस और संबंधित लोगों के नाम का खुलासा किए बिना बताया कि इस छापेमारी में मुंबई, अहमदाबाद, वडोदरा, भुज और कोलकाता स्थित 25 से ज्यादा परिसर शामिल थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें