Get App

Mutual Fund News: छह साल में दोगुनी हो जाएगी MF इंडस्ट्री, तेजी से आ रहा पैसा लेकिन अब भी इससे है पीछे

Mutual Fund News: म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का AUM पिछले साल दिसंबर 2023 में 50 लाख करोड़ रुपये के लेवल को पार किया था और 25 ट्रिलियन ये 50 ट्रिलियन के लेवल तक पहुंचने में इसे चार साल लगे थे। अब फिर इसे 100 ट्रिलियन पहुंचने में छह साल लग सकते हैं। हालांकि इतनी तेज ग्रोथ के बावजूद म्यूचुअल फंड्स खुदरा निवेशकों की प्रिफरेंस लिस्ट में बैंक डिपॉजिट्स और बाकी ट्रेडिशनल प्रोडक्ट्स की तुलना में नीचे ही है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 26, 2024 पर 2:13 PM
Mutual Fund News: छह साल में दोगुनी हो जाएगी MF इंडस्ट्री, तेजी से आ रहा पैसा लेकिन अब भी इससे है पीछे
Mutual Fund News: म्यूचुअल फंड में निवेशकों का भरोसा कितना तेजी से बढ़ रहा है, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि अगले छह साल में इंडस्ट्री का AUM दोगुना होकर 100 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच सकता है।

Mutual Fund News: म्यूचुअल फंड में निवेशकों का भरोसा कितना तेजी से बढ़ रहा है, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि अगले छह साल में इंडस्ट्री का AUM दोगुना होकर 100 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच सकता है। एक्सिस कैपिटल की रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है। एक्सिस कैपिटल की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारतीय म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) वर्ष 2030 तक दोगुना होकर 100 ट्रिलियन यानी 100 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच सकता है। 'इंडिया एसेट मैनेजमेंट एयूएम ऑन द डबल: क्लोजिंग इन ऑन ₹100 ट्रिलियन' टाइटल से जारी इस रिपोर्ट के दावे के मुताबिक 2030 तक म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का AUM सालाना 14 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ेगा।

इक्विटी पर बढ़ रह जोर

म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का AUM पिछले साल दिसंबर 2023 में 50 लाख करोड़ रुपये के लेवल को पार किया था और 25 ट्रिलियन ये 50 ट्रिलियन के लेवल तक पहुंचने में इसे चार साल लगे थे। अब फिर इसे 100 ट्रिलियन पहुंचने में छह साल लग सकते हैं। इसके अलावा इक्विटी पर जोर बढ़ रहा है। म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के टोटल AUM का करीब 70 फीसदी हिस्सा इक्विटी म्यूचुअल फंड्स और ETFs (इक्विटी ट्रेडेड फंड्स) का है। डेट फंड्स की महज 30 फीसदी हिस्सेदारी है। एसआईपी और 'म्यूचुअल फंड सही है' जैसे कैंपेन के दम पर म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री तेजी से आगे बढ़ी और इक्विटी म्यूचुअल फंड और ETFs की हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2014 में 24 फीसदी से बढ़कर दिसंबर 2023 में 70 फीसदी पर पहुंच गई।

खुदरा निवेशक तेजी से लगा रहे पैसे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें