Mutual Fund News: म्यूचुअल फंड में निवेशकों का भरोसा कितना तेजी से बढ़ रहा है, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि अगले छह साल में इंडस्ट्री का AUM दोगुना होकर 100 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच सकता है। एक्सिस कैपिटल की रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है। एक्सिस कैपिटल की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारतीय म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) वर्ष 2030 तक दोगुना होकर 100 ट्रिलियन यानी 100 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच सकता है। 'इंडिया एसेट मैनेजमेंट एयूएम ऑन द डबल: क्लोजिंग इन ऑन ₹100 ट्रिलियन' टाइटल से जारी इस रिपोर्ट के दावे के मुताबिक 2030 तक म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का AUM सालाना 14 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ेगा।