जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) की गिनती अब देश के लॉर्जकैप शेयरों में होगी। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया (AMFI) ने गुरुवार 4 जनवरी को 2024 की पहली छमाही के लिए शेयरों की मार्केट कैटेगरी की लिस्ट जारी की। नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने बताया कि लार्जकैप स्टॉक्स की मार्केट-कैप सीमा अब 67,000 करोड़ रुपये है, जो जून 2023 में 49,700 करोड़ रुपये थी। वहीं मिडकैप शेयरों के लिए कट-ऑफ 17,400 करोड़ रुपये से बढ़कर 22,000 करोड़ रुपये हो गई है। इस बदलाव के साथ जियो फाइनेंशियल सर्विसेज अब आधिकारिक तौर पर एक लार्जकैप स्टॉक बन गया है। वहीं टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies), आईआरईडीए (IREDA) और जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर ( JSW Infrastructure) जैसे हाल ही में सूचीबद्ध हुए अन्य स्टॉक्स ने मिडकैप सूची में जगह बनाई है।
AMFI की परिभाषा के अनुसार, फुल मार्केट कैप के आधार पर देश की 1 से लेकर 100 सबसे बड़ी कंपनियां लार्जकैप हैं। वहीं 101 से 250 नंबर तक की कंपनिया मिडकैप और 251 के बाद स्मॉलकैप शेयर आते हैं। नई सूची फरवरी से जुलाई 2024 तक प्रभावी रहेगी.
नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के हेड, अभिलाष पगारिया ने कहा, "AMFI स्टॉक कैटेगरी लिस्ट मुख्य रूप से एक्टिव इक्विटी म्यूचुअल फंड मैनेजरों के लिए होती है। इससे उन्हें रिकैटगराइजेशन में मदद मिलती है, लेकिन जरूरी नहीं कि इससे स्टॉक में फंड का फ्लो भी तुरंत देखने को मिले। के संदर्भ में तुरंत हो। आमतौर पर जब स्टॉक निचले कैटेरगी से ऊपर की ओर बढ़ते हैं, जैसे कि स्मॉलकैप से मिडकैप और फिर मिडकैप से लार्जकैप, इससे उनकी विजिबिलटी बढ़ती है।"
मिडकैप से लार्जकैप बने ये शेयर
पीएफसी (PFC), आईआरएफसी (IRFC), मैक्रोटेक डेवलपर्स, पॉलीकैब इंडिया, REC, श्रीराम फाइनेंस, यूनियन बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक उन स्टॉक्स में से हैं, जिनमें पिछले 6 महीनों में भारी तेजी आई है और अब ये मिडकैप से लार्जकैप कैटेगरी में चले गए हैं।
स्मॉलकैप से मिडकैप बने ये शेयर
स्मॉलकैप से मिडकैप में अपग्रेड होने वाले शेयरों में मझगांव डॉक, सुजलॉन एनर्जी, लॉयड्स मेटल्स, SJVN, कल्याण ज्वैलर्स, KEI इंडस्ट्रीज, क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण, एक्साइड इंडस्ट्रीज, निप्पॉन एसेट मैनेजमेंट, अजंता फार्मा, नारायण हृदयालय और ग्लेनमार्क फार्मा शामिल हैं।
कुछ स्टॉक ऐसे भी हैं जिन्होंने बाजार में आई हालिया तेजी में भाग नहीं लिया और अब शेयरों की रेटिंग "डाउनग्रेड" कर दी गई है। UPL, अदानी विल्मर, PI इंडस्ट्रीज, IRCTC, बॉश, ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स, संवर्धन मदरसन और हीरो मोटोकॉर्प को अब लार्जकैप से हटाकर मिडकैप सूची में डाल दिया गया है।
वहीं राजेश एक्सपोर्ट्स, फाइजर, आरती इंडस्ट्रीज, विनती ऑर्गेनिक्स, क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स, व्हर्लपूल इंडिया, अतुल, नवीन फ्लोरीन, सुमितोमो केमिकल्स, लॉरस लैब्स, आदित्य बिड़ला फैशन, भारत डायनेमिक्स, बाटा इंडिया, कजारिया सेरामिक्स और कार्बोरंड्रम यूनिवर्सल को मिडकैप से स्मॉलकैप में नीचे धकेल दिया गया है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।