Get App

Mutual Funds : इन स्मॉलकैप शेयरों में इक्विटी सेविंग फंड्स ने की खूब खरीदारी, क्या इनमें से कोई है आपके पास?

Mutual Funds : इक्विटी सेविंग फंड आम तौर पर अपने टैक्स बेनिफिट को बनाए रखने के लिए, अपने इक्विटी कम्पोनेंट को 65 फीसदी तक लाने के लिए डेरिवेटिव रणनीतियों में निवेश करते हैं। लेकिन वे लंबी अवधि के लिए इक्विटी में भी निवेश करते हैं। म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में इक्विटी सेविंग फंडों की संख्या 22 है। इस कटेगरी कुल एयूएम 22,650 करोड़ रुपये है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 14, 2023 पर 2:48 PM
Mutual Funds : इन स्मॉलकैप शेयरों में इक्विटी सेविंग फंड्स ने की खूब खरीदारी, क्या इनमें से कोई है आपके पास?
sMutual Funds : टीडी पावर सिस्टम्स 4 इक्विटी सेविंग फंड्स के पोर्टफोलियो में शामिल है। इनमें सुंदरम इक्विटी सेविंग्स और मिराए एसेट इक्विटी सेविंग्स फंड के नाम भी शामिल हैं

Mutual Funds : इक्विटी सेविंग फंड लगभग लिक्विड फंड की तरह ही होते हैं। लेकिन इनमें इक्विटी टैक्स बेनिफिट मिलता है। इक्विटी सेविंग फंड इक्विटी और उनसे जुड़े निवेश विकल्पों में कम से कम 65 फीसदी निवेश करते हैं। ये डेट सिक्योरिटीज में भी निवेश करते हैं। म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में इक्विटी सेविंग फंडों की संख्या 22 है। इस कटेगरी कुल एयूएम 22,650 करोड़ रुपये (अक्टूबर 2023) है। इनकी खासियत ये यह है कि ये हेज्ड और अनहेज्ड (लॉन्ग टर्म के लिए) सिक्योरिटीज में निवेश करता है।

इक्विटी सेविंग फंड आम तौर पर अपने टैक्स बेनिफिट को बनाए रखने के लिए, अपने इक्विटी कम्पोनेंट को 65 फीसदी तक लाने के लिए डेरिवेटिव रणनीतियों में निवेश करते हैं। लेकिन वे लंबी अवधि के लिए इक्विटी में भी निवेश करते हैं। यहां हम इक्विटी सेविंग फंडों के पोर्टफोलियो में शामिल 10 स्मॉलकैप शेयरों की सूची दे रहे हैं। आइए डालते हैं इन पर एक नजर।

टीडी पावर सिस्टम्स (TD Power Systems): टीडी पावर सिस्टम्स 4 इक्विटी सेविंग फंड्स के पोर्टफोलियो में शामिल है। इनमें सुंदरम इक्विटी सेविंग्स और मिराए एसेट इक्विटी सेविंग्स फंड के नाम भी शामिल हैं।

वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड (Westlife Foodworld): वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड 3 इक्विटी सेविंग फंड्स के पोर्टफोलियो में शामिल है। इनमें मिराए एसेट इक्विटी सेविंग्स और फ्रैंकलिन इंडिया इक्विटी सेविंग्स फंड के नाम भी शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें