Mutual Funds : इक्विटी सेविंग फंड लगभग लिक्विड फंड की तरह ही होते हैं। लेकिन इनमें इक्विटी टैक्स बेनिफिट मिलता है। इक्विटी सेविंग फंड इक्विटी और उनसे जुड़े निवेश विकल्पों में कम से कम 65 फीसदी निवेश करते हैं। ये डेट सिक्योरिटीज में भी निवेश करते हैं। म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में इक्विटी सेविंग फंडों की संख्या 22 है। इस कटेगरी कुल एयूएम 22,650 करोड़ रुपये (अक्टूबर 2023) है। इनकी खासियत ये यह है कि ये हेज्ड और अनहेज्ड (लॉन्ग टर्म के लिए) सिक्योरिटीज में निवेश करता है।