Mutual Funds : इन स्मॉलकैप शेयरों में इक्विटी सेविंग फंड्स ने की खूब खरीदारी, क्या इनमें से कोई है आपके पास?

Mutual Funds : इक्विटी सेविंग फंड आम तौर पर अपने टैक्स बेनिफिट को बनाए रखने के लिए, अपने इक्विटी कम्पोनेंट को 65 फीसदी तक लाने के लिए डेरिवेटिव रणनीतियों में निवेश करते हैं। लेकिन वे लंबी अवधि के लिए इक्विटी में भी निवेश करते हैं। म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में इक्विटी सेविंग फंडों की संख्या 22 है। इस कटेगरी कुल एयूएम 22,650 करोड़ रुपये है

अपडेटेड Nov 14, 2023 पर 2:48 PM
Story continues below Advertisement
sMutual Funds : टीडी पावर सिस्टम्स 4 इक्विटी सेविंग फंड्स के पोर्टफोलियो में शामिल है। इनमें सुंदरम इक्विटी सेविंग्स और मिराए एसेट इक्विटी सेविंग्स फंड के नाम भी शामिल हैं
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Mutual Funds : इक्विटी सेविंग फंड लगभग लिक्विड फंड की तरह ही होते हैं। लेकिन इनमें इक्विटी टैक्स बेनिफिट मिलता है। इक्विटी सेविंग फंड इक्विटी और उनसे जुड़े निवेश विकल्पों में कम से कम 65 फीसदी निवेश करते हैं। ये डेट सिक्योरिटीज में भी निवेश करते हैं। म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में इक्विटी सेविंग फंडों की संख्या 22 है। इस कटेगरी कुल एयूएम 22,650 करोड़ रुपये (अक्टूबर 2023) है। इनकी खासियत ये यह है कि ये हेज्ड और अनहेज्ड (लॉन्ग टर्म के लिए) सिक्योरिटीज में निवेश करता है।

    इक्विटी सेविंग फंड आम तौर पर अपने टैक्स बेनिफिट को बनाए रखने के लिए, अपने इक्विटी कम्पोनेंट को 65 फीसदी तक लाने के लिए डेरिवेटिव रणनीतियों में निवेश करते हैं। लेकिन वे लंबी अवधि के लिए इक्विटी में भी निवेश करते हैं। यहां हम इक्विटी सेविंग फंडों के पोर्टफोलियो में शामिल 10 स्मॉलकैप शेयरों की सूची दे रहे हैं। आइए डालते हैं इन पर एक नजर।

    टीडी पावर सिस्टम्स (TD Power Systems): टीडी पावर सिस्टम्स 4 इक्विटी सेविंग फंड्स के पोर्टफोलियो में शामिल है। इनमें सुंदरम इक्विटी सेविंग्स और मिराए एसेट इक्विटी सेविंग्स फंड के नाम भी शामिल हैं।


    वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड (Westlife Foodworld): वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड 3 इक्विटी सेविंग फंड्स के पोर्टफोलियो में शामिल है। इनमें मिराए एसेट इक्विटी सेविंग्स और फ्रैंकलिन इंडिया इक्विटी सेविंग्स फंड के नाम भी शामिल हैं।

    आवास फाइनेंसर्स (Aavas Financiers) : आवास फाइनेंसर्स 3 इक्विटी सेविंग फंड्स के पोर्टफोलियो में शामिल है। इनमें एलआईसी एमएफ इक्विटी सेविंग्स और कोटक इक्विटी सेविंग्स फंड के नाम भी शामिल हैं।

    Daily Voice : सिर्फ नीतियों में बदलाव ही आर्थिक विकास को कर सकता है बाधित, बैंकिंग और खपत से जुड़े शेयरों पर लगाएं दांव

    केईआई इंडस्ट्रीज (KEI Industries): केईआई इंडस्ट्रीज 3 इक्विटी सेविंग फंड्स के पोर्टफोलियो में शामिल है। इनमें बड़ौदा बीएनपी पारिबा इक्विटी सेविंग्स और एचएसबीसी इक्विटी सेविंग्स फंड के नाम भी शामिल हैं।

    मिसेज बेक्टर्स फूड स्पेशियलिटीज (Mrs. Bectors Food Specialities) : मिसेज बेक्टर्स फूड स्पेशियलिटीज 3 इक्विटी सेविंग फंड्स के पोर्टफोलियो में शामिल है। इनमें एसबीआई इक्विटी सेविंग्स और एक्सिस इक्विटी सेवर फंड के नाम भी शामिल हैं।

    टीमलीज (TeamLease Services) : टीमलीज 3 इक्विटी सेविंग फंड्स के पोर्टफोलियो में शामिल है। इनमें डीएसपी इक्विटी सेविंग्स और एक्सिस इक्विटी सेवर फंड के नाम भी शामिल हैं।

    ब्रिगेड इंटरप्राइजेज (Brigade Enterprises): ब्रिगेड इंटरप्राइजेज 3 इक्विटी सेविंग फंड्स के पोर्टफोलियो में शामिल है। इनमें बड़ौदा बीएनपी पारिबा इक्विटी सेविंग्स और एडलवाइस इक्विटी सेविंग्स फंड के नाम भी शामिल हैं।

    एफ्फल (इंडिया) (Affle (India): Affle (India) 3 इक्विटी सेविंग फंड्स के पोर्टफोलियो में शामिल है। इनमें बड़ौदा बीएनपी पारिबा इक्विटी सेविंग्स और फ्रैंकलिन इंडिया इक्विटी सेविंग्स फंड के नाम भी शामिल हैं।

    ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज (Greenply Industries): ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज 3 इक्विटी सेविंग फंड्स के पोर्टफोलियो में शामिल है। इनमें एचडीएफसी इक्विटी सेविंग्स और मिराए एसेट इक्विटी सेविंग्स फंड सेविंग्स फंड के नाम भी शामिल हैं।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Nov 14, 2023 2:43 PM

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।