नुवामा रिसर्च के आंकड़ों के मुताबिक घरेलू म्यूचुअल फंडों ने फरवरी महीने में ICICI Bank, Bank of Baroda, State Bank of India और Bajaj Finance के 4360 करोड़ रुपये रुपये के शेयरों की बिक्री की है। इसी अवधि में घरेलू म्यूचुअल फंडों ने नए जमाने की इंटरनेट आधारित टेक्नोलॉजी कंपनियों में खरीदारी की। इन्होंने पेटीएम और डिलीवरी में जोरदार खरीदारी की है। इन आंकड़ों से पता चलता है कि आईटी कंपनियों ने म्यूचुअल फंडों ने Tech Mahindra, Coforge,LTIMindtree और HCL Technologies में 3420 करोड़ रुपये की खरीदारी की है।
फरवरी में एमएफ की तरफ से 'BUY' आईटी 'Sell' बैंक का ट्रेंड देखने को मिला। ये इस बात का संकेत है कि निफ्टी बैंक और निफ्टी आईटी में इस कैलेंडर ईयर में ट्रेंड बदलता दिखा है। पिछले साल के आउट परफॉर्मेंश के विपरीत इस साल बैंक निफ्टी अब तक 6 फीसदी टूट चुका है। बैंकों के मार्जिन में गिरावट चिंता का सबसे बड़ा मुद्दा है। इस बीच आईटी इंडेक्स 2022 में हुई जोरदार पिटाई के बाद 2023 में अब तक 4.4 फीसदी की तेजी हासिल कर चुका है।
म्यूचुअल फडों ने फरवरी महीने में पेटीएम का संचालन करने वाली कंपनी 197 कम्युनिकेशन में 230 कोरड़ रुपये की खरीदारी की है। जबकि Delhivery में 130 करोड़ रुपये की खरीदारी की है। तीसरी तिमाही में इन दोनों कंपनियों का घाटा कम होने से निवेशकों की रुचि इन स्टॉक्स में बढ़ी है। वास्तव में पेटीएम ने तो तीसरी तिमाही में ऑपरेटिंग प्रॉफिट हासिल किया है। कंपनी ने यह उपलब्धि अपने पूर्व आकलन के तीन तिमाही पहले हासिल कर ली है। बता दें कि तीसरी तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद पीटीएम के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है। यह 524 रुपये से बढ़कर 705 रुपये तक आया। हालांकि उसके बाद यह शेयर फिर ठंडा हुआ है। इस समय 570 रुपये के आसापास दिख रहा है।
अदाणी शेयर
फरवरी महीनों में म्यूचुअल फंडों ने अदाणी पोर्ट्स, अदाणी एंटरप्राजेज और अंबुजा सीमेंट में बिकवाली की है। जबकि इसी दौरान एसीसी में 110 करोड़ रुपये की खरीदारी की है। कई बड़े फंड हाउसों ने अदाणी पोर्ट में अपनी पोजीशन हल्की की है। इन फंड हाउसों में Aditya Birla Sun Life MF, IDFC MF, Edelweiss MF, SBI MF और Quant MF के नाम शामिल हैं।
जी एंटरटेनमेंट
फरवरी महीने में जी एंटरटेनमेंट का शेयर भी काफी फोकस में था। NCLT में चल रहे मामले के कारण Culver Max Entertainment (Sony) के साथ इसका मर्जर खटाई में पड़ गया है। लेकिन म्यूचुअल फंडों पर इस मामले का बहुत निगेटिव असर देखने को नहीं मिला है। उन्होंने फरवरी महीने में जी एंटरटेनमेंट के 70 करोड़ रुपये के सिर्फ 35 लाख शेयरों की बिकवाली की है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।