Multibagger Stock : 5 साल में 1012% रिटर्न, कंपनी को मिला है नया एक्सपोर्ट ऑर्डर

Multibagger Stock : कंपनी ने दिसंबर तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किए हैं। तिमाही आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 51.88 फीसदी बढ़कर 202 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, सालाना आधार पर इसमें 13.48 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी को नया एक्सपोर्ट ऑर्डर भी मिला है

अपडेटेड Feb 28, 2024 पर 10:08 PM
Story continues below Advertisement
अगर आप मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में हैं तो गोल्डियम इंटरनेशनल (Goldiam International) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Multibagger Stock : अगर आप मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में हैं तो स्मॉल कैप कंपनी गोल्डियम इंटरनेशनल (Goldiam International) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को कम समय में ही शानदार रिटर्न दिया है। कंपनी को हाल ही में 50 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है। आज 28 फरवरी को कंपनी के शेयरों में 4.85 फीसदी की गिरावट आई है और यह 183 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। स्टॉक का 52-वीक हाई 216.55 रुपये और 52-वीक लो 120.05 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1,960.76 रुपये है।

    Goldiam International को मिला नया ऑर्डर

    गोल्डियम इंटरनेशनल लिमिटेड ने लैब में विकसित हीरे जड़ित गोल्ड ज्वेलरी के प्रोडक्शन के लिए 50 करोड़ रुपये के नए एक्सपोर्ट ऑर्डर मिलने की जानकारी दी है। इंटरनेशनल क्लाइंट्स से प्राप्त ये ऑर्डर कंपनी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इस ऑर्डर के लिए एग्जीक्यूशन की डेडलाइन 30 मई 2024 को तय की गई है। गोल्डियम इंटरनेशनल लिमिटेड डायमंड और ज्वेलरी बनाती और निर्यात करती है। ग्रुप के ज्वेलरी प्रोडक्ट्स गोल्ड, प्लैटिनम, कलर्ड स्टोन और कटे और पॉलिश किए गए हीरों से बने हैं।


    कैसे रहे Goldiam International के तिमाही नतीजे

    कंपनी ने दिसंबर तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किए हैं। तिमाही आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 51.88 फीसदी बढ़कर 202 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, सालाना आधार पर इसमें 13.48 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा, नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर 39.13 फीसदी बढ़कर 32 करोड़ रुपये हो गया है। सालाना आधार पर मुनाफे में 10.34 परसेंट की बढ़ोतरी हुई है।

    मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है Goldiam International

    Goldiam International के शेयरों में पिछले एक महीने में 5 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, पिछले 6 महीनों में इसने 45 परसेंट का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 30 फीसदी का रिटर्न मिला है। पिछले 4 सालों में यह 515 फीसदी चढ़ा है। वहीं, पिछले पांच सालों में इसके निवेशकों को 1012 फीसदी का बंपर मुनाफा हुआ है।

    (डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है)

    Shubham Singh Thakur

    Shubham Singh Thakur

    First Published: Feb 28, 2024 10:05 PM

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।