बाजार में आज सिर्फ M&M के चर्चे हैं। दरअसल M&M के शेयर में आज 7 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। इस तेजी के पीछे कई ब्रोकरेज रिपोर्ट्स का हाथ है। क्या कहा गया है इन रिपोर्ट्स में यह बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ यतिन मोता ने बताया कि CLSA ने M&M पर Buy रेटिंग के साथ 2,074 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे हैं। प्रोडक्शन बढ़ने से SUVs की बुकिंग घटी है।
उधर नोमुरा ने M&M पर अपनी राय देते हुए इस स्टॉक को Buy रेटिंग देते हुए इसके लिए 2,143 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। जापानी ब्रोकरेज हाउस नोमुरा का कहना है कि भारत में SUV की स्ट्रक्चरल ग्रोथ काफी उत्साहजनक है। कंपनी की SUV/EV मॉडल साइकिल मजबूत
HSBC ने M&M पर बॉय रेटिंग देते हुए इसके लिए 1,900 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। HSBC का कहना है कि 2025 में भी PV मार्केट शेयर में बढ़त जारी रहेगी। वित्त वर्ष 2025 में ट्रैक्टर कारोबार में स्थिरता मुमकिन है।
M&M पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग के साथ 1,952 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की ग्रोथ गाइडेंस से ज्यादा रह सकती है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी के कारोबार में 13 फीसदी ग्रोथ संभव है।
स्टॉक की चाल पर नजर डालें तो एनएसई पर महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर 3.15 बजे के आसपास 107.25 रुपए यानी 6.47 फीसदी की तेजी के साथ 1765 रुपए के आसपास दिख रहा। आज का इसका दिन का हाई 1,784.90 रुपए और दिन का लो 1,668.10 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 9,448,054 शेयरों के आसपास है। इस स्टॉक ने 1 हफ्ते में 4.68 फीसदी और 1 महीने में करीब 8 फीसदी रिटर्न दिया है। इस साल अब तक स्टॉक में 2.03 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, 1 साल में ये शेयर 27.91 फीसदी भागा है। जबकि, 3 साल में इसने 94 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है।