Get App

M&M Finance और Suraj Estate Developers में दिख सकती है तेजी, ब्रोकरेज हाउस ने दी खरीदारी की राय

Stock Price: साप्ताहिक चार्ट पर एमएंडएम फाइनेंशियल सर्विसेज हाई वॉल्यूम ब्रेकआउट दिखा रही है ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी ने कहा कि स्टॉक ने ₹280-285 के स्तर से ऊपर रेंज ब्रेकआउट दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 26, 2024 पर 3:31 PM
M&M Finance और Suraj Estate Developers में दिख सकती है तेजी, ब्रोकरेज हाउस ने दी खरीदारी की राय
ब्रोकरेज हाउस ने इन स्टॉक्स पर खरीदारी की सलाह दी है।

Share Market News: स्टॉक ब्रोकिंग फर्म आनंद राठी ने महीने की अपनी पसंद के रूप में दो शेयरों की घोषणा की है और ट्रेडर्स को एक महीने की समयावधि में अच्छी बढ़त के लिए इन शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज और सूरज एस्टेट डेवलपर्स को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म के तकनीकी विश्लेषण के अनुसार, इन शेयरों में एक महीने की समय सीमा में लगभग 12% से 15% तक की बढ़त देने की क्षमता है। इसने स्टॉप लॉस लागू करते हुए इन शेयरों को मौजूदा बाजार मूल्य पर खरीदने की सिफारिश की है।

ब्रेकआउट

साप्ताहिक चार्ट पर एमएंडएम फाइनेंशियल सर्विसेज हाई वॉल्यूम ब्रेकआउट दिखा रही है। ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी ने कहा कि स्टॉक ने ₹280-285 के स्तर से ऊपर रेंज ब्रेकआउट दिया है, जो इसका पिछले सप्ताह का उच्चतम स्तर था। यह ट्रेडर्स को ₹333 के टारगेट के लिए ₹265 के स्टॉप लॉस के साथ स्टॉक में लंबे समय तक निवेश करने की सलाह देता है, जो शुक्रवार के समापन मूल्य से 13% से अधिक की वृद्धि दर्शाता है। समय सीमा एक माह है।

तिमाही की आय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें