M&M Finance और Suraj Estate Developers में दिख सकती है तेजी, ब्रोकरेज हाउस ने दी खरीदारी की राय

Stock Price: साप्ताहिक चार्ट पर एमएंडएम फाइनेंशियल सर्विसेज हाई वॉल्यूम ब्रेकआउट दिखा रही है ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी ने कहा कि स्टॉक ने ₹280-285 के स्तर से ऊपर रेंज ब्रेकआउट दिया है

अपडेटेड Feb 26, 2024 पर 3:31 PM
Story continues below Advertisement
ब्रोकरेज हाउस ने इन स्टॉक्स पर खरीदारी की सलाह दी है।

Share Market News: स्टॉक ब्रोकिंग फर्म आनंद राठी ने महीने की अपनी पसंद के रूप में दो शेयरों की घोषणा की है और ट्रेडर्स को एक महीने की समयावधि में अच्छी बढ़त के लिए इन शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज और सूरज एस्टेट डेवलपर्स को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म के तकनीकी विश्लेषण के अनुसार, इन शेयरों में एक महीने की समय सीमा में लगभग 12% से 15% तक की बढ़त देने की क्षमता है। इसने स्टॉप लॉस लागू करते हुए इन शेयरों को मौजूदा बाजार मूल्य पर खरीदने की सिफारिश की है।

ब्रेकआउट

साप्ताहिक चार्ट पर एमएंडएम फाइनेंशियल सर्विसेज हाई वॉल्यूम ब्रेकआउट दिखा रही है। ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी ने कहा कि स्टॉक ने ₹280-285 के स्तर से ऊपर रेंज ब्रेकआउट दिया है, जो इसका पिछले सप्ताह का उच्चतम स्तर था। यह ट्रेडर्स को ₹333 के टारगेट के लिए ₹265 के स्टॉप लॉस के साथ स्टॉक में लंबे समय तक निवेश करने की सलाह देता है, जो शुक्रवार के समापन मूल्य से 13% से अधिक की वृद्धि दर्शाता है। समय सीमा एक माह है।


तिमाही की आय

महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज ने बेहतर शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) और कम प्रावधानों के कारण दिसंबर तिमाही की आय उम्मीद से बेहतर दर्ज की थी। गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी ने Q3FY24 में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट ₹553 करोड़ पोस्ट किया था, जबकि इसकी शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) ₹1,815 करोड़ थी। कंपनी का शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) 6.8% रहा।

सूरज एस्टेट डेवलपर्स

आनंद राठी ने कहा कि सूरज एस्टेट डेवलपर्स के शेयरों में एक महत्वपूर्ण सुधार हुआ है, जो अब ₹348 के आसपास दिख रहा है, जो ₹345 पर इसके पिछले समर्थन के करीब है। ट्रेडर्स और निवेशकों को सलाह दी गई है कि वे इस काउंटर पर ₹340-350 के दायरे में लंबी पोजीशन पर विचार करें। उन्होंने इसका टारगेट ₹396 रुपये सुझाया है और स्टॉप-लॉस ₹318 निर्धारित किया गया है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 26, 2024 3:31 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।