MCX Shares: अगले एक साल में 30% बढ़ सकता है यह शेयर, UBS ने दिया ₹3,000 का टारगेट प्राइस

MCX Ltd Shares: कमोडिटी एक्सचेंज प्लेटफॉर्म 'एमसीएक्स लिमिटेड (MCX Ltd)' के शेयरों का भाव अगले एक साल में करीब 30% ऊपर बढ़ सकता है। विदेशी ब्रोकरेज फर्म यूबीएस (UBS) ने एक रिपोर्ट में यह अनुमान जताया। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपनी 'खरीदें (Buy)' की रेटिंग बरकरार रखी है और इसका टारगेट प्राइस 2,100 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये कर दिया है

अपडेटेड Nov 01, 2023 पर 5:12 PM
Story continues below Advertisement
ब्रोकरेज फर्म UBS ने कहा कि MCX का नया टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म स्थिर हो रहा है

MCX Ltd Shares: कमोडिटी एक्सचेंज प्लेटफॉर्म 'एमसीएक्स लिमिटेड (MCX Ltd)' के शेयरों का भाव अगले एक साल में करीब 30% ऊपर बढ़ सकता है। विदेशी ब्रोकरेज फर्म यूबीएस (UBS) ने एक रिपोर्ट में यह अनुमान जताया। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपनी 'खरीदें (Buy)' की रेटिंग बरकरार रखी है और इसका टारगेट प्राइस 2,100 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये कर दिया है। नया टारगेट प्राइस मंगलवार के बंद बाजार भाव से करीब 29 प्रतिशत अधिक है। यूबीएस ने कहा कि MCX का नया टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म स्थिर हो रहा है और नए प्रोडक्ट्स से कंपनी की निकट-से-मध्यम अवधि के ग्रोथ को तेजी मिलेगी।

MCX ने महीनों की देरी के बाद पिछले महीने अपना नया वेब-आधारित कमोडिटी डेरिवेटिव प्लेटफॉर्म (CPD) लॉन्च किया। यह लॉन्चिंग SEBI की तकनीकी सलाहकार पैनल से मंजूरी मिलने के बाद हुआ। पैनल ने MCX को अपना कारोबार एक नए ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर ट्रांसफर करने के प्रस्ताव को हरी झंडी दी थी। इससे पहले SEBI ने अक्टूबर के पहले सप्ताह में उसके नए कमोडिटी डेरिवेटिव प्लेटफॉर्म के प्रस्तावित लॉन्चिंग को रोक दिया था।

ब्रोकरेज हाउस ने यह भी कहा कि MCX के लिए कॉम्पिटीशन से जुड़ी चिंताएं अब खत्म हो गई हैं। उसने कंपनी के लिए वित्त वर्ष 2025 और 2026 के अपने अनुमानों को क्रमशः 15% और 16% बढ़ा दिया है। ब्रोकेरेज ने मजबूत ऑप्शन ADV (एवरेज डेली वैल्यू) ट्रेंड, नए प्रोडक्ट का रेवेन्यू में योगदान और नए प्लेटफॉर्म से अधिक ऑपरेटिंग लीवरेज को ध्यान में रखते हुए यह बढ़ोतरी की है।


यह भी पढ़ें- 14% उछलकर Voda Idea एक साल के हाई पर, इस कारण चार दिन में 24% चढ़ा शेयर

फिलहाल MCX के शेयर अपने एक साल के फारवर्ड प्राइस-टू-अर्निंग रेशियो के करीब 31 गुना पर कारोबार कर रहे हैं। यह एकमुश्त लागत को एडजस्ट करने के बाद निकाला गया वैल्यूएशन है। पिछले 6 महीनों में स्टॉक की कीमतों में 50% का उछाल आया है।

बुधवार 1 नवंबर को दिन के कारोबार के दौरान MCX के शेयर एनएसई पर करीब 1.5 फीसदी की तेजी के साथ 2,360 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।