Mayank Cattle Food IPO Listing: चारा कंपनी मयंक कैटल फूड की 7% प्रीमियम पर लिस्टिंग, ₹108 के भाव पर मिले थे शेयर

Mayank Cattle Food IPO Listing: जानवरों का चारा बनाने वाली कंपनी (Mayank Cattle Food) के शेयरों की आज BSE SME पर एंट्री हुई। खुदरा निवेशकों के दम पर इसका आईपीओ ओवरऑल 8 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी हुए हैं। चेक करें IPO के पैसों का इस्तेमाल कैसे होगा और कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है?

अपडेटेड Feb 05, 2024 पर 4:33 PM
Story continues below Advertisement
Mayank Cattle Food IPO Listing: गाय-भैंस के लिए चारा यानी खाना तैयार करने वाली मयंक कैटल फूड के शेयरों की आज BSE SME पर एंट्री हुई।

Mayank Cattle Food IPO Listing: जानवरों का चारा बनाने वाली कंपनी मयंक कैटल फूड (Mayank Cattle Food) के शेयरों की आज BSE SME पर एंट्री हुई। खुदरा निवेशकों के दम पर इसका आईपीओ ओवरऑल 8 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के तहत 108 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर 116.00 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 7.41 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Mayank Cattle Food Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। दिन के आखिरी में यह 121.75 रुपये (Mayank Cattle Food Share Price) पर बंद हुआ है यानी कि पहले दिन IPO निवेशक 12.73 फीसदी मुनाफे में हैं।

Megatherm Induction IPO Listing: इंडक्शन कंपनी ने किया मालामाल, 83% प्रीमियम पर एंट्री, फिर लगा अपर सर्किट पर

Mayank Cattle Food IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस


मयंक कैटल फूड का 19.44 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 29-31 जनवरी तक खुला था। खुदरा निवेशकों के दम पर इस आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 8.83 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित आधा हिस्सा 11.77 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 18 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल अतिरिक्त प्लांट और मशीनरी में, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों, आम कॉरपोरेट उद्देश्यों और इश्यू से जुड़े खर्चों को भरने में होगा।

Harshdeep Hortico ने पोर्टफोलियो में भरी जान, 55% प्रीमियम पर शेयरों का सफर शुरू

Mayank Cattle Food के बारे में

गाय-भैंस के लिए चारा यानी खाना तैयार करने वाली मयंक कैटल फूड गुजरात की है और इसके प्रोडक्ट्स की सप्लाई गुजरात के साथ-साथ दिल्ली और महाराष्ट्र को भी होती है। यह कैटल फूड, एनिमल फूड, कैटल फूड केक और एडिबल ऑयल बनाती है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2021 में इसे 71.81 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2022 में बढ़कर 79.92 लाख रुपये और फिर वित्त वर्ष 2023 में बढ़कर 1.31 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान रेवेन्यू भी सालाना 10 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर वित्त वर्ष 2023 में 309.58 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। अब इस वित्त वर्ष की बात करें तो अप्रैल-जुलाई 2023 में कंपनी को 57.37 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा और 75.27 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Feb 05, 2024 10:12 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।