Get App

फरवरी सीरीज एक्सपायरी को रही बाजार में तेजी, शॉर्ट टर्म इन स्टॉक्स में दांव लगाने से होगी कमाई

United Spirits के शेयर पर एफएंडओ सेगमेंट से दांव लगाने की सलाह देते हुए rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने इसमें खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 1160 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी करनी चाहिए। United Spirits के शेयर में 1170/1180 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। इसमें 1150 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 29, 2024 पर 4:19 PM
फरवरी सीरीज एक्सपायरी को रही बाजार में तेजी, शॉर्ट टर्म इन स्टॉक्स में दांव लगाने से होगी कमाई
Union Bank पर मिडकैप सेगमेंट से JM Financial के आशीष चतुरमोहता ने 144 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी

बुधवार की गिरावट के बाद आज फरवरी एक्सपायरी के दिन बाजार में तेजी रही। आज सबसे ज्यादा तेजी मेटल, PSE, बैंकिंग इंडेक्स में रही। फार्मा और FMCG इंडेक्स भी बढ़त पर बंद हुए। सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में खरीदारी नजर आई। निफ्टी के 50 में से 33 शेयरों में खरीदारी आई। बैंक निफ्टी के 12 में से 9 शेयरों में खरीदारी रही। इसी तेजी के साथ सेंसेक्स 195 अंक चढ़कर 72 हजार 500 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 32 अंक चढ़कर 21 हजार 983 पर बंद हुआ। वहीं बाजार बढ़त पर बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने टाटा केमिकल्स, युनाइटेड स्पिरिट्स, एलटीआई माइंडट्री और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत का सस्ता ऑप्शनः Tata Chemicals

Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने कहा कि टाटा केमिकल्स के स्टॉक में मार्च की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 950 के स्ट्राइक वाली कॉल 28 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 34/39/45 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 19 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

rachanavaidya.in की रचना वैद्य का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः United Spirits Future

rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से युनाइटेड स्पिरिट्स के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 1170/1180 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 1150 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 1160 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें