Market outlook : निफ्टी-सेंसेक्स 1% से ज्यादा फिसले, जानिए 29 फरवरी को कैसी रह सकती है इनकी चाल

Stock Market : सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में बिकवाली रही। वहीं, निफ्टी के 50 में से 46 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में बिकवाली रही। आज इंट्राडे में निफ्टी 21,918.85 के स्तर तक फिसल गया था। डॉलर के मुकाबले रुपया भी आज 2 पैसे कमजोर होकर 82.92/$ पर बंद हुआ है

अपडेटेड Feb 28, 2024 पर 10:01 PM
Story continues below Advertisement
Market news: निफ्टी में सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, अपोलो हॉस्पिटल्स, आयशर मोटर्स और मारुति सुजुकी शामिल हैं, जबकि सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयरों में एचयूएल, इंफोसिस, टीसीएस और भारती एयरटेल शामिल हैं

Market news : सभी सेक्टरों में बिकवाली के बीच भारतीय इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स 28 फरवरी को एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए। आज स्मॉल और मिडकैप शेयरों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। सेंसेक्स आज इंट्राडे में 72,222.29 के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद रिकवर हुआ। कारोबार के अंत में ये 790.34 अंक या 1.08 फीसदी की गिरावट के साथ 72,304.88 पर बंद हुआ। निफ्टी पिछली क्लोजिंग से 247.10 अंक या 1.11 फीसदी की गिरावट के साथ 21,951.20 पर बंद हुए। आज इंट्राडे में निफ्टी 21,918.85 के स्तर तक फिसल गया था।

स्टॉक और सेक्टर

निफ्टी में सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, अपोलो हॉस्पिटल्स, आयशर मोटर्स और मारुति सुजुकी शामिल हैं, जबकि सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयरों में एचयूएल, इंफोसिस, टीसीएस और भारती एयरटेल शामिल हैं। आज ऑटो, तेल एवं गैस, बिजली और रियल्टी सहित सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। इनमें से प्रत्येक में 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 2-2 फीसदी की गिरावट आई।


बाजार गिरावट पर बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने PFC,अपोलो हॉस्पिटल्स, टाटा कम्युनिकेशन, पेट्रोनेट LNG के स्टॉक्स में लगाया दांव

29 फरवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि आज के कारोबार में रेंजबाउंड गतिविधि खत्म हो गई। आज के सत्र में मंदड़ियों का बोलबाला रहा जिसके चलते बाजार में गिरावट देखने को मिली। कारोबारी सत्र के दूसरे भाग में बिकवाली का दबाव तेज हो गया और निफ्टी 22,000 अंक के नीचे चला गया। अंत में ये 247.20 अंकों की गिरावट के साथ 21,951.15 के स्तर पर बंद हुआ।

एक बियरिश इंगल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न के साथ, निफ्टी 50 इंडेक्स ने अंततः नीचे की ओर कंजेशन जोन को तोड़ दिया है जो शॉर्ट टर्म में निफ्टी में कमजोरी आने के संकेत दे रहा है। अब निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट 21,820 पर दिख रहा है जबकि ऊपर की तरफ इसके लिए 22,100 पर रजिस्टेंस है।

एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि भारी बिकवाली के बीच दिन के दौरान निफ्टी में तेज करेक्शन हुआ। सूचकांक 22,000 अंक से नीचे चला गया जो बढ़ती कमजोरी का संकेत है। फिर भी यह डेली टाइम फ्रेम पर 21EMA के ठीक ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। डेली चार्ट को देखते हुए सूचकांक एक बढ़ते चैनल के भीतर नेविगेट कर रहा है। अगर निफ्टी 21,950 से नीचे जाता है तो गिरावट बढ़ जाएगी और ये 21,800 की ओर करेक्ट हो सकता है। इसके विपरीत, अगर निफ्टी 21,950 से ऊपर टिकने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें 22,100 का स्तर देखने को मिल सकता है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 28, 2024 5:08 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।