नया रिकॉर्ड हाई छुने के बाद लाल निशान में बंद हुआ बाजार, realty, FMCG, metal शेयरों में गिरावट

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 49.54 अंक यानी 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 61,716.05 के स्तर पर बंद हुआ।

अपडेटेड Apr 11, 2023 पर 6:37 PM
Story continues below Advertisement

03:32 PM

बाजार में आज का दिन काफी उतार-चढ़ाव  भरा रहा। सेसेंक्स इंट्राडे में पहली बार 62,000 के पार निकला। वहीं निफ्टी ने भी 18600 का स्तर छुआ लेकिन कारोबारी दिन के दौरान बाजार में मुनाफावसूली हावी और अंत में सेसेंक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुए।

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 49.54 अंक यानी 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 61,716.05 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 58.30 अंक यानी 0.32 फीसदी टूटकर 18,418.75 के स्तर पर बंद हुआ।


03:26 PM

इस ब्रोकरेज फर्म ने घटाई रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों की रेटिंग

जापानी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा (Nomura) ने रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयरों की रेटिंग घटा दी है। नोमुरा ने बताया कि उसने टेलीकॉम टैरिफ की बढ़ोतरी में देरी और वैल्यूएशन में हालिया तेजी को देखते हुए कंपनी की रेटिंग BUY से घटाकर न्यूट्रल कर दी। नोमुरा ने यह रेटिंग ऐसे समय में घटाई है, जब कंपनी कुछ ही दिनों में अपने दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान करने वाली है।

हालांकि ब्रोकरेज फर्म ने यह भी कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के अहम बिजनेसों का आउटुलक बेहतर हुआ है। लेकिन साथ ही उसका यह भी मानना है कि हालिया तेजी के बाद कंपनी की वैल्यूएशन थोड़ी अधिक दिख रही है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नोमुरा ने कई सालों के बाद पहली बार रिलायंस इंडस्ट्रीज की रेटिंग घटाई है।

03:20 PM

SONATA SOFT Q2 (QoQ)। तिमाही दर तिमाही आधार Q2 में कंपनी का कंसो मुनाफा 86.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 91.2 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंसो आय 1,268.5 करोड़ रुपये से घटकर 963.2 करोड़ रुपये रही है।

03:10 PM

सीएनबीसी-आवाज की EXCLUSIVE खबर के मुताबिक रेलवे में रेगुलेटर की तैयारी है। RITES ने रेगुलेटर नियुक्त करने पर रिपोर्ट दी है। RITES की रिपोर्ट के बाद अब कैबिनेट नोट बनेगा। प्राइवेट ट्रेनों के लिए रेगुलेटर की सिफारिश है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पैसेंजर ट्रेन भी रेगुलेटर के दायरे में होंगे। मालभाड़ा भी रेगुलेटर के दायरे में आना संभव  है।

 Nomura ने कई सालों बाद पहली बार घटाई Reliance Industries की रेटिंग, जानिए पूरा मामला

02:57 PM

HEIDELBERGCEMENT Q2। दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 62 करोड़ रुपये से घटकर 60 करोड़ रुपये रहा है जबकि आय 510 करोड़ रुपये से बढ़कर 580 करोड़ रुपये रहा है।

02:47 PM

DCM SHRIRAM Q2। साल-दर-साल आधार पर दूसरी तिमाही में कंपनी का कंसो मुनाफा 118.4 करोड़ रुपये  से बढ़कर 158 करोड़ रुपये रहा है जबकि कंसो आय  2047 करोड़ रुपये  से बढ़कर 2178 करोड़ रुपये पर रही है। Q2 में कंपनी ने 4.60 रुपये प्रति शेयर  डिविडेंड का एलान किया है।

02:38 PM

MPS के शेयरों में तेजी, जानिए क्या है वजह?

MPS लिमिटेड के बोर्ड की ओर से बोनस शेयर्स जारी करने के प्रपोजल पर 27 अक्टूबर को होने वाली मीटिंग में विचार करने की रिपोर्ट के बाद कंपनी के शेयर्स में मंगलवार को 6 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई। BSE पर कंपनी का शेयर शुरुआती कारोबार में बढ़कर 734 रुपये के निकट कारोबार कर रहा था। हालांकि बाद में यह तेजी घट गई। दोपहर 2.35 पर MPS के शेयर 4% ऊपर  709.60 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे।

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 27 अक्टूबर को फाइनेंशियल रिजल्ट्स और कंपनी के इक्विटी शेयर्स के बायबैक के प्रपोजल पर विचार करने के लिए मीटिंग होगी।

 क्या आपने 1 लाख रुपए से 1.7 करोड़ रुपए बनाए, इस शेयर ने 22 साल में दिया 16950% रिटर्न, जानिए नया टारगेट

02:32 PM

JUBILANT INGREVIA Q2। तिमाही दर तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में कंसो मुनाफा 170 करोड़ रुपये से घटकर 110 करोड़ रुपये रहा है जबकि कंसो आय 1140  करोड़ रुपयेसे बढ़कर 1220 करोड़ रुपये पर रही है।

 

02:26 PM

NETWORK18 Q2 (YoY)। कंपनी घाटे से मुनाफे में आई है। Q2 में कंपनी को 9.4 करोड़ रुपये  घाटे के मुकाबले 39 करोड़ रुपये  कंसो मुनाफा हुआ है जबकि आय 1060  करोड़ रुपये  से बढ़कर 1390  करोड़ रुपये रही है।

02:15 PM

HUL Q2।  मुनाफा 2,009 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,187 करोड़ रुपये रहा है जबकि आय 11,442 करोड़ रुपये से बढ़कर 12,724 करोड़ रुपये रहा है।  कंपनी ने Q2 में 15 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का एलान किया है जबकि Q2 में कंपनी की घरेलू वॉल्यूम ग्रोथ 11% पर रही है।

02:05 PM

TV18 BROADCAST Q2। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 75 करोड़ रुपये से बढ़कर 141 करोड़ रुपये रहा है जबकि आय  1013 करोड़ रुपये से बढ़कर 1308 करोड़ रुपये रहा है। Q2 में कंपनी का  EBITDA 165 करोड़ रुपये से बढ़कर 242 करोड़ रुपये रहा है। EBITDA मार्जिन 16.3% से बढ़कर 18.5% पर रही है।

 HULQ2:कंपनी के मुनाफे में 9% बढ़त, 5 रुपए प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड का एलान

01:55 PM

Alok Industries के शेयर Q2 नतीजों के बाद फिसले

सोमवार को आए दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद  Alok Industries के शेयरों में मंगलवार यानी आज के कारोबार में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। ये स्टॉक आज 2 रुपए प्रति शेयर के डाउन साइड गैप के साथ खुला था। आज इसने इंट्राडे में 23.80 रुपए का निचला स्तर छुआ।

स्टॉक मार्केट के जानकारों के मुताबिक इस शेयर में आने वाली हर गिरावट को खरीदारी का मौका समझना चाहिए। कंपनी की सालाना रेवेन्यू ग्रोथ लगभग दो गुना हो गई है। जानकारों का ये भी कहना है कि अब कंपनी रिलायंस ग्रुप कंपनी बन गई है। इसके अलावा भारत सरकार ने टेक्सटाइल सेक्टर के लिए PLI स्कीम का एलान किया है। जानकारों का कहना है कि इस शेयर में करेंट डिप में खरीदारी करनी चाहिए 3-6 महीनें में इस शेयर में 36 रुपए का स्तर देखने को मिल सकता है।

MPS के शेयरों में तेजी, अगले हफ्ते बोनस शेयरों का ऐलान कर सकता है बोर्ड

01:45 PM

PNB Housing Finance के शेयरों में लगातार दूसरे दिन लगा लोअर सर्किट, ICICI सिक्योरिटीज ने घटाई रेटिंग

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस (PNB housing finance) के शेयर मंगलवार को लगातार दूसरे दिन 5 प्रतिशत की गिरावट के साथ लोअर सर्किट में लॉक हो गए। पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने हाल ही में कार्लाइल समूह (Carlyle Group) के साथ प्रस्तावित 4,000 करोड़ रुपये के सौदे रद्द करने का ऐलान किया था, जिसके बाद से इसके शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है।

ICICI सिक्योरिटीज ने एक नोट में कहा, सौदा रद्द होने के बाद, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस की एसेट क्वॉलिटी और ग्रोथ से जुड़ी चिंताएं फिर से उभर आई हैं। ब्रोकरेज ने कहा कि प्रस्तावित प्रेफरेंशियल शेयर की वजह से स्टॉक की री-रेटिंग हुई थी, क्योंकि इस सौदे से पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस की बैलेंस शीट मजबूत होती और कंपनी के ग्रोथ को सपोर्ट मिलता।

ICICI सिक्योरिटीज ने वित्त वर्ष 2022 और वित्त वर्ष 2023 के लिए पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस की कमाई के अनुमान को क्रमश: 10 और 23 प्रतिशत घटा दिया है। इसके साथ ही ब्रोकरेज ने स्टॉक के लिए अपने टारगेट प्राइस को 848 रुपये से घटाकर 485 रुपये कर दिया है और शेयरों की रेटिंग को BUY से डाउनग्रेड कर SELL कर दिया है।

01:35 PM

इस शेयर ने 22 साल में दिया 16950% रिटर्न, जानिए नया टारगेट

कुछ शेयर ऐसे होते हैं जिन्हें हर निवेशक अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहता है। ऐसा ही एक शेयर HDFC Bank का है। HDFC Bank के शेयरों ने आज 1725 रुपए का अपना ऑल टाइम हाई टच किया। इसके शेयरों ने 1650 रुपए का अपना ब्रेकआउट पार कर लिया है और अब उम्मीद है कि यह 1800 रुपए का लेवल टच कर सकता है। इस शेयर में लंबे समय से बने रहने वाले निवेशकों को काफी फायदा हुआ है।

HDFC Bank की प्राइस हिस्ट्री के मुताबिक, पिछले एक महीने में इसने 8% का रिटर्न दिया है। इस दौरान HDFC Bank के शेयर 1559 रुपए से बढ़कर 1680 रुपए तक जा चुके हैं। वहीं पिछले एक साल में इसके शेयर 1200 रुपए से बढ़कर 1680 रुपए तक पहुंच गए हैं। इस दौरान शेयरहोल्डर्स को 40% का रिटर्न मिला।

इसी तरह पिछले 5 साल में HDFC Bank के शेयर 635 रुपए से बढ़कर 1680 रुपए तक पहुंच गए हैं। इस दौरान निवेशकों को 165% का रिटर्न मिला। पिछले 22 साल का रिटर्न देखें तो जिनके पास यह शेयर है वो मालामाल हो चुके हैं। HDFC Bank का शेयर 15 अक्टूबर 1999 को 9.82 रुपए पर बंद हुआ था और अब इसका शेयर प्राइस 1680 रुपए पर पहुंच गया है। इस दौरान HDFC Bank के शेयरों ने 1.7 गुना यानी 16950% का रिटर्न दिया है।

Alok Industries के शेयर Q2 नतीजों के बाद फिसले, इस शेयर में क्या हो आपकी निवेश रणनीति

01:28 PM

Centrum Broking के निलेश जैन की आज की पसंदीदा पिक्स

Wipro - निलेश ने कहा हाल ही में इस कंपनी ने अपने नतीजे घोषित किये हैं जो कि अच्छे आये थे। इस स्टॉक में 765 और 775 के स्तर देखने को मिल सकते हैं लिहाजा इसमें 705 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें।

L&T - ये स्टॉक चलने के बाद कंसोलिडेट हुआ है इसलिए इसमें अब खरीदारी की जानी चाहिए। इसमें 1805 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1900 के लक्ष्य के लिए खरीदारी करनी चाहिए।

Ultratech Cement - इसके नतीजों के बाद इसमें फिसलन देखने को मिली। सीमेंट सेक्टर की तेजी में भी ये स्टॉक नहीं भागा लिहाजा इसमें यहां से और निचले स्तर देखने को मिल सकते हैं। इसलिए इसमें 6800 के लक्ष्य के लिए 7200 के स्टॉपलॉस के साथ बिकवाली करनी चाहिए।

 PNB Housing Finance के शेयरों में लगातार दूसरे दिन लगा लोअर सर्किट, ICICI सिक्योरिटीज ने घटाई रेटिंग

01:15 PM

जानिए सोने की तेजी पर क्या है एक्सपर्ट्स की राय

डॉलर और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में कमजोरी से गोल्ड के प्राइस में मंगलवार को तेजी आई। MCX पर शुरुआती कारोबार में गोल्ड का फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट 0.06 प्रतिशत बढ़कर 47,319 रुपये प्रति 10 ग्राम और सिल्वर का दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 0.52 प्रतिशत बढ़कर 63,596 रुपये प्रति किलोग्राम पर था।

स्वास्तिका इनवेस्टमार्ट के हेड, कमोडी एंड करंसी, अभिषेक चौहान ने कहा कि अगर गोल्ड 47,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेजिस्टेंस की ओर बढ़ता है तो इसमें बिकवाली हो सकती है। इसके लिए सपोर्ट 47,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। इससे नीचे प्राइस जाने पर यह 46,600 रुपये तक आ सकता है।

प्रॉफिशिएंट इक्विटीज के फाउंडर और डायरेक्टर, मनोज डालमिया ने कहा कि गोल्ड में हाल तक गिरावट का रुख था लेकिन अब मंदड़िए पीछे हट रहे हैं और इससे गोल्ड में तेजी आ सकती है। प्राइस 47,650 रुपये प्रति 10 ग्राम से अधिक होने पर ही तेजी आने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो इसे 48,500 रुपये के प्राइस के लिए खरीदा जा सकता है। नवंबर और दिसंबर में गोल्ड का प्राइस अक्सर बढ़ता है और इस वजह  से मौजूदा लेवल से ब्रेकआउट होने की उम्मीद है।

01:05 PM

HDFC Securities की 2 टॉप पिक्स जिनमें अगले 6 महीनों में हो सकती है जोरदार कमाई

घरेलू ब्रोकरेज और रिसर्च फर्म HDFC Securities ने अपनी एक रिसर्च रिपोर्ट में जो 2 टॉप पिक्स सुझाई हैं उनमें सरकारी बैंक केनरा बैंक और बिल्डिंग मटेरियल कंपनी प्रिंस पाइप एंड फिटिंग्स लि. शामिल हैं। ब्रोकरेज ने इन स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह देते हुए इनमें 6 महीनें के लिए निवेश की सलाह दी है।

HDFC Securities की पहली टॉप पिक है Canara Bank। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि हाई क्रेडिट कॉस्ट की वजह से पिछले कुछ सालों के दौरान इस स्टॉक को काफी मुश्किलों से गुजरना पड़ा है।

दूसरी टॉप पिक है Prince Pipes and Fittings। ये भारत की 6वीं सबसे बड़ी प्लास्टिक पाइप बनाने वाली कंपनी है। इसका ट्रैक रिकॉर्ड काफी मजबूत है। HDFC Securities का मानना है कि  Prince Pipes को प्लास्टिक पाइप इंडस्ट्री में हो रहे कंसोलीडेशन से फायदा मिलेगा।

 

12:55 PM

बाजार में बढ़त के साथ कामकाज हो रहा है। सेसेंक्स 437 अंकों की बढ़त के साथ 62204 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 98.35 अंकों की मजबूती के साथ 18575 के स्तर पर नजर आ रहा है।

 गोल्ड के प्राइस में ब्रेकआउट होने की संभावना, मौजूदा लेवल पर की जा सकती है नई खरीदारी 

12:45 PM

बाजार में तूफानी रैली जारी है।  सेंसेक्स ने पहली बार 62000 का जादुई स्तर  पार किया है।  निफ्टी ने भी 18600 के  दर्शन किए है लेकिन 40 हजार छुने के बाद निफ्टी बैंक में हल्की मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। मिडकैप शेयरों की हालत भी थोड़ी पतली है।

12:35 PM

RANE BRAKES Q2। सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा 11.5 करोड़ रुपये से घटकर 5.4 करोड़ रुपये  रहा है जबकि आय 105 करोड़ रुपये से बढ़कर 122 करोड़ रुपये पर रही है।

बाजार में आज फिर नया HIGH, जानिये Centrum Broking के निलेश जैन कहां कर रहे हैं BUY

12:25 PM

SHAKTI PUMPS Q2। सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा 15 करोड़ रुपये से बढ़कर 21 करोड़ रुपये  रहा है जबकि आय 200 करोड़ रुपये से बढ़कर 370 करोड़ रुपये पर रही है। वहीं EBITDA 31 करोड़ रुपये से बढ़कर  34 करोड़ रुपये पर रहा है।

 

12:15 PM

सोने की लौट रही चमक

त्योहारी सीजन में सोने में हल्की तेजी जारी है। MCX पर सोने का भाव 47,300 के पार निकला है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भाव 1770 डॉलर के ऊपर निकला है। डॉलर में हल्की कमजोरी से सोने में  सपोर्ट बना है। निवेशकों का सोने में भरोसा  बढ़ रहा है। महंगाई, पावर क्राइसिस ने भीभरोसा  बढ़ाया  है। इक्विटी मार्केट के हाई वैल्युएशन से भी सोने को सपोर्ट मिल रहा है।

 HDFC Securities की 2 टॉप पिक्स जिनमें अगले 6 महीनों में हो सकती है जोरदार कमाई

12:05 PM

Reliance Securities के विकास जैन की निवेश रणनीति

NALCO-पूरी दुनिया में एल्यूमीनियम की कीमतों में बढ़ोत्तरी के साथ ही इस शेयर ने भारी वॉल्यूम के साथ 10 ईयर ब्रेक आउट दिया है। अब ऐसा लगता है कि 132-142 रुपए के रेंज में इसमें कुछ थकान देखने को मिल सकती है। ये लेवल 2008 में हासिल इसका ऑल टाइम हाई है। किसी गिरावट में 109 रुपए के आसपास मिलने पर इस शेयर में खरीदारी का अच्छा मौका होगा। जिनके पास ये शेयर है उनको 135 रुपए के लक्ष्य के साथ इस शेयर में बने रहना चाहिए।

Tata Power Company-चार महीनें के दायरे से निकलने के बाद ये शेयर पावर सेक्टर के वेस्ट परफार्मिंग शेयरों में से एक रहा है। इस स्टॉक में 210 रुपए के ट्रेलिंग स्टॉपलॉस के साथ बनें रहें। ऊपर की तरफ 300-320 रुपए का स्तर मिलनें पर कुछ मुनाफा वसूली कर लें। 320 रुपए के लक्ष्य के लिए होल्ड करें।

Punjab National Bank-ये शेयर बैंकिंग सेक्टर के बड़े अंडर परफार्मरों में से एक रहा है। ये अब अपने कंसोलीडेशन रेंज से बाहर आने की कोशिश कर रहा है। 50 रुपए के आसपास इसके लिए हल्का रजिस्टेंस है जो इसका 34 महीनों का एवरेज है। शेयर में जारी मोमेंटम आगे भी जारी रह सकता है। ऊपर की तरफ ये शेयर अगले कुछ महीनों में 55 रुपए का स्तर भी छू सकता है। जिनके पास ये शेयर है वे 55 रुपए के लक्ष्य के लिए बने रहें।

11:55 AM

बेस मेटल में तेजी जारी

निकेल, जिंक, एल्युमिनियम में तेजी देखने को मिल रही है। निकेल का भाव 7 साल के रिकॉर्ड हाई पर है।  जिंक, एल्युमिनियम में भी तेजी जारी है। ग्लोबल ऊर्जा संकट से कीमतों में तेजी आई है। ऊर्जा संकट से प्रोडक्शन घटा है। अधिक एनर्जी कीमतों का प्रोडक्शन पर असर दिखा है।

Trade Spotlight:इन स्टॉक्स ने अब तक कराई जोरदार कमाई, अब इनमें खऱीदें-बने रहें या निकले?

11:48 AM

निकेल ने लगाई दौड़

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भाव 7 साल की ऊंचाई पर है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भाव 20,000 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है। निकेल ने आज 20,275 डॉलर का हाई लगाया है। MCX पर भी भाव  305 के ऊपर है।

11:43 AM

एल्युमिनियम में तेजी

एल्युमिनियम की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है। एल्युमिनियम 13 साल की ऊंचाई पर पहुंचा है। घटते प्रोडक्शन से कीमतों में तेजी आई है। चीन की इंवेंट्री 31K टन से बढ़कर 941k टन रहा है।

 सोने की लौट रही चमक, बेस मेटल में तेजी जारी, जानिए क्या है बाकी कमोडिटी का हाल

11:37  AM

कॉपर की बढ़ी चमक

कॉपर में भी तेजी का दौर जारी है। MCX पर भाव 800 रुपये के करीब पहुंचा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भाव 10,000 के पार निकला है। एक हफ्ते में कॉपर की कीमते 10 फीसदी बढ़ी है।

 Share Market के कमाई वाले खेल में 1 खिलाड़ी ने दिया 7% का रिटर्न, आज कहां है नजर

11:30  AM

नरम पड़ा नेचुरल गैस

ठंड से पहले नेचुरल गैस में गिरावट देखने को मिल रहा है। MCX पर भाव करीब 2.5% टूटा है। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में नरमी जारी है। यूरोप, एशिया में नेचुरल गैस और कोयले की कमी देखने को मिल रही है। जेट फ्यूल की मांग बढ़ने का कीमतों पर असर पड़ रहा है। क्रूड की मांग तेजी से बढ़ने से नेचुरल गैस में नरम पड़ा है। क्रूड में तेजी से भी कीमतों पर दबाव बना हुआ है। वहीं निचले स्तरों पर ग्लोबल रिजर्व है और ठंड में मांग बढ़ने की उम्मीद है। क्रूड की ऊंची कीमतों से मांग बढ़ने की उम्मीद है।

11:20  AM

IMF ने देश के GDP की संभावित ग्रोथ का अनुमान घटाकर 6 प्रतिशत किया

इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) ने देश की संभावित इकोनॉमिक ग्रोथ का अपर बुरा असर पड़ा है। संभावित ग्रोथ इकोनॉमी में ग्रोथ की वह दर होती है जो अधिक इन्फ्लेशन के बिना मीडियम टर्म में हासिल की जा सकती है।

IMF के भारत में प्रमुख एल्फ्रेड शिप्क ने कहा, हमारा मानना है कि इनवेस्टमेंट पर बड़ा असर पड़ा है। इसके अलावा लेबर मार्केट को भी नुकसान हुआ है। इस वजह से हमने भारत की संभावित ग्रोथ का अनुमान 0.25 प्रतिशत घटाकर 6 प्रतिशत किया है।

हालांकि, इसके साथ ही IMF का कहना है कि अगर सरकार बड़े रिफॉर्म्स को पूरी तरह लागू करती है और प्राइवेटाइजेशन की अपनी योजना पर आगे बढ़ती है तो इस अनुमान को बढ़ाया जा सकता है।

 IMF ने देश के GDP की संभावित ग्रोथ का अनुमान घटाकर 6 प्रतिशत किया

11:10  AM

उतार-चढ़ाव के बीच बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। सेसेंक्स-निफ्टी दोनो हरे निशान में कामकाज कर रहा है। छोटे-मझोले शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.32 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ कामकाज कर रहा है।

11:00  AM

1 लाख करोड़ रुपए मार्केट कैप पार करने वाली नौंवी सरकारी कंपनी बनी IRCTC

IRCTC Stock Price: इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी IRCTC ने पिछले कुछ दिनों में अपने निवेशकों को जबरदस्त मालामाल किया है। इस साल अब तक IRCTC के शेयर 300% चढ़ चुके हैं। मंगलवार को सुबह 10.37 पर IRCTC के शेयर 6.58% ऊपर 6264.65 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे। इसी के साथ IRCTC नौंवी सरकारी कंपनी बन गई है जिसका मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा है।

आज सुबह 9.20 मिनट पर IRCTC के शेयरों ने 7.1% ऊपर 6287.95 रुपए का लेवल छुआ। BSE पर कंपनी के शेयर 6283 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे। इसी के साथ IRCTC का मार्केट कैप 1.01 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया था।

10:51  AM

MOODYS ON BANKING SYSTEM।  MOODYS ने इंडियन बैंकिंग सिस्टम का आउटलुक निगेटिव से स्टेबल किया है। मुडीज का कहना है कि भारतीय बैंकों की एसेट क्वालिटी और सुधरेगी।

 IRCTC के शेयरों का कमाल, 1 लाख करोड़ रुपए मार्केट कैप पारकरने वाली नौंवी सरकारी कंपनी

10:44 AM

Petrol Diesel Price Today : आज हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी नहीं की गई है। लगातार दूसरे दिन कीमतों में शांति रही। हालांकि, दिल्ली में पेट्रोल का रेट 105 रुपये के पार पहुंच चुका है। डीजल भी कई शहरों में 100 रुपये के पार पहुंच चुका है। दिल्ली में आज पेट्रोल 105.84 रुपये प्रति लीटर पर औैर डीजल 94.57 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

10:35 AM

JSPL पर ब्रोकरेज की राय

CLSA ने JSPL पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 576 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि ये भारत की चौथी सबसे बड़ी स्टील कंपनी बनने जा रहा है। कंपनी के लिहाज से इंफ्रा पर सरकार की पहल के साथ ही मैक्रो कंडीशन और चीन में कम उत्पादन कंपनी के लिए अनुकूल रहा है। वहीं ये स्टॉक अपने समकक्षों की तुलना में कम महंगा है।

पोस्ट ऑफिस सेविंग्स एकाउंट होल्डर्स कैसे कर सकते हैं IVR सुविधा का इस्तेमाल

10:25 AM

निफ्टी में जल्द ही दिखेगा 19200 के ऊपर का स्तर- विनय रजानी

HDFC securities के विनय रजानी  का कहना है कि कल के कारोबार में निफ्टी में लगातार 6वें दिन तेजी देखने को मिली। कल निफ्टी 18,476 के ऑल टाइम हाई पर क्लोज हुआ। अब निफ्टी के लिए अगला रजिस्टेंस 19,230 के आसपास दिख रहा है। पिछले तीन कारोबारी सत्रों से निफ्टी अपवर्ड गैप के साथ खुलकर मजबूती के साथ बंद हो रहा है। निफ्टी ब्लू स्काई जोन में पहुंच गया है। यहां ट्रेलिंग स्टॉपलॉस के साथ लॉन्ग पोजीशन में बने रहना सबसे बेहतर रणनीति होगी।

इस तरह की स्थितियों में ट्रेडरों को ट्रेंड फॉलो करने की सलाह होगी। अभी हमें ये सोचने की जरूरत नहीं है कि बाजार अब तक बहुत भाग चुका है और इसका पीक बन गया है। मोमेंटम पूरी तरह से बुल्स के पक्ष में दिख रहा है। वर्तमान लेवल से सेंसेक्स और निफ्टी में और तेजी आ सकती है। अब 17,950 का पिछला रजिस्टेंस लेवल निफ्टी के लिए सपोर्ट लेवल बन गया है।

Bank Nifty के लिए टेक्निकल सेटअप काफी मजबूत दिख रहा है। पिछले हफ्ते हमें इसमें 38,400 के ऊपर फ्रेश ब्रेकआउट देखने को मिला था। बैंक निफ्टी के लिए अब अपसाइड टारगेट 40,000-40,800 पर दिख रहा है। 38,400 का इसका पिछला रजिस्टेंस अब इसके लिए सपोर्ट का काम करेगा। इसका 14-day आरएसआई (relative strength index)75.5 पर जो फरवरी 2021 के बाद का हाइएस्ट लेवल है। हायर RSI को तब तक अंडरलाइंग में मजबूती का संकेत माना जाना चाहिए जब तक हमें कोई निगेटिव डाइवर्जेंस नहीं देखने को मिलता।

10:16 AM

बाजार में ऊपरी स्तर से मुनाफावसूली हावी हुई है। निफ्टी के टॉप गेनर में LT, WIPRO, HINDUNILVR, TECHM , HCLTECH है। वहीं ITC,EICHERMOT,ULTRACEMCO, JSWSTEEL, Titan Company Limited निफ्टी के टॉप लूजर में शामिल है।

10:06  AM

बाजार में ऊपरी स्तर से गिरावट देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी में ऊपरी स्तर से 500 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं सेसेंक्स ऊपर से करीब 600 अंक फिसला है जबकि निफ्टी ऊपर से करीब 150 अंक फिसला है।

 निफ्टी में जल्द ही दिखेगा 19200 के ऊपर का स्तर, मेटल-बैंक और एनबीएफसी पर लगाएं दांव: विनय राजानी

09:50  AM

बाजार में रिकॉर्डतोड़ रैली जारी है।  बैंक निफ्टी 40000 के पार निकला है। वहीं सेंसेक्स ने भी 62000 का स्तर छुआ है। IT, PSU बैंक, ऑटो शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। 35 सत्रों में बैंक निफ्टी 35,000 से 40,000 का स्तर पार करने किया है।

09:40  AM

L&T INFOTECH के नतीजों ने पूरे मिडकैप IT BASKET में जोश भरा है।CYIN शेयर 12 परसेंट ऊपर है।  MPYSIS, L&T TECH, SONATA में 7 से 8 परसेंट का उछाल देखने को मिला है।  Q2  में L&T INFOTECH का मुनाफा 21% तो डॉलर REVENUE 9 परसेंट बढ़ी है।

Bank Holidays 2021: हफ्ते में 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें पूरी लिस्ट

09:32  AM

बोनस शेयर को लेकर बोर्ड बैठक से पहले IEX में धमाका हुआ है। शेयर 20 परसेंट चला है।  इधर TTK PRESTIGE में शेयर Split की खबर ने जोश भरा है और शेयर 15 परसेंट उछला है।

09:28  AM

IRCTC और पारस डिफेंस की तूफानी तेजी जारी है।  IRCTC 10 परसेंट उछलकर 6300 के पार निकला है। 3 महीने 150 परसेंट चला है। इधर पारस डिफेंस भी दूसरे दिन 20% के अपर सर्किट लगाता दिखा है।  1 हफ्ते में ये शेयर 50 परसेंट चला है।

 Coronavirus Updates: एक दिन में संक्रमण के 13,058 नए मामले, 164 लोगों की मौत

09:22  AM

L&T INFOTECH पर ब्रोकरेज की राय

MS ने L&T INFOTECH पर Underweight रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 5,150 रुपये से बढ़ाकर 5,500 रुपये तय किया है।

CITI ने L&T INFOTECH पर बिकवाली की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 4770 रुपये से बढ़ाकर 5180 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के Q2 नतीजे अच्छे आये हैं और आय अनुमान से बेहतर रही है। छोटी और मिड-साइज डील में अच्छी ग्रोथ रही है। जबकि Attrition और सप्लाई दिक्कतों के बावजूद मार्जिन में सुधार दिखाई दिया है।

09:17 AM

बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला है। सेसेंक्स 271.60 अंक यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 62,037.19 के स्तर पर कारोबार कर रहाहै। वहीं निफ्टी 59.80 अंक यानी 0.32 फीसदी की मजबूती के साथ 18,536.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

L&T INFOTECH और JSPL पर जानिये क्या है दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की रिपोर्ट

09:08 AM

ULTRATECH पर ब्रोकरेज की राय

CLSA ने ULTRATECH पर Outperform रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 8,300 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का Q2 में EBITDA अनुमान के मुताबिक रहा। कच्चा माल के दाम बढ़ने का बोझ ग्राहकों पर डालेंगे। इसके आगे भी सीमेंट मांग में तेजी जारी रहने की उम्मीद है। वहीं सीमेंट की कीमतें बढ़ाने पर कंपनी विचार करेगी।

JP MORGAN ने ULTRATECH पर NEUTRAL रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 6890 रुपये प्रति शेयर तय किया है। JEFFERIES ने ULTRATECH पर होल्ड की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 7200 रुपये प्रति शेयर तय किया है। CITI ने ULTRATECH पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 8500 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

09:02 AM

प्री-ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 352.67 अंक याीन 0.57 फीसदी की की तेजी के साथ 62,118.26 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 111.10अंक यानी 0.60 फीसदी की मजबूती के साथ 18,588.10 के स्तर पर नजर आ रहा है।

08:53  AM

HG Infra Engineering | कंपनी को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा दो HAM परियोजनाओं के लिए L-1 बोलीदाता घोषित किया गया है।

 ULTRATECH CEMENT को 1,313.5 करोड़ का मुनाफा, जानिये स्टॉक पर ब्रोकरेजेस की रेटिंग

08:47 AM

Craftsman Automation | कंपनी को Q2FY22 में 49.96 करोड़ रुपये का उच्च कंसोलिडेटेड मुनाफा हुआ जबकि Q2FY21 में 22.83 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। सालाना आधार पर आय 370.72 करोड़ रुपये से बढ़कर 571.01 करोड़ रुपये हो गई।

08:40 AM

Tata Coffee | कंपनी ने Q2FY22 में 34.04 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड मुनाफा दर्ज किया, जो Q2FY21 में 23.20 करोड़ रुपये था। सालाना आधार पर कंपनी की आय543.43 करोड़ रुपये से बढ़कर 548.52 करोड़ रुपये हो गई।

08:30 AM

Manappuram Finance | जगदीश कपूर ने कंपनी के बोर्ड के स्वतंत्र गैर-कार्यकारी निदेशक और चेयरमैन (Independent Non-Executive Director & Chairman) के पद में इस्तीफा दे दिया।

 Petrol Diesel Price: लगातार दूसरे दिन नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के रेट, मिली राहत

08:23 AM

Edelweiss Financial Services | भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDA)से मंजूरी मिलने के बाद कंपनी ने अपने बीमा ब्रोकिंग कारोबार Edelweiss Gallagher Insurance Brokers के विनिवेश की घोषणा की।

08:17 AM

SAIL | भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) ने खुले बाजार लेनदेन के जरिये कंपनी में 2.01 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची और अपनी शेयरहोल्डिंग को 8.69 प्रतिशत से घटाकर 6.68 प्रतिशत कर दिया।

08:10 AM

L&T Infotech | कंपनी को Q2FY22 में 551.7 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ जबकि Q1FY22 में 496.8 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। तिमाही आधार पर कंपनी की आय 3,462.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,767 करोड़ रुपये हो गई।

 एशियाई बाजारों में हरियाली, SGX NIFTY में 80 अंक से ज्यादा चढ़ा, DOW FUTURES फ्लैट

08:00 AM

बाजार की आगे की चाल पर एक्सपर्ट्स की राय

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि स्विंग हाईज पर माइनर अपर और लोअर शैडो के साथ एक स्मॉल निगेटिव कैंडल बनता दिखा है। टेक्निकली ये पैटर्न स्पिनिंग टॉप (Spinning Top) टाइप का कैंडल पैटर्न बनने का संकेत है। आमतौर पर इस तरह के फार्मेशन के टॉप रिवर्सल से जोड़कर देखा जाता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए ट्रेडिंग लॉन्ग पोजीशन को स्टॉपलॉस की सुरक्षा जरूर दें।

उनका ये भी मानना है कि  Nifty के लिए शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है। लेकिन ओवर ऑल चार्ट पैटर्न लॉन्ग पोजीशन पर सावधानी बरतने के संकेत दे रहा है। इस समय बाजार में ऊपरी स्तरों से शॉर्ट टर्म वीकनेस के मौके बनते दिख रहे हैं। ऊपरी स्तरों से आने वाला कोई भी डिप खरीदारी का अच्छा मौका होगा। उनका ये भी कहना है 18,650 के ऊपर आने वाली कोई मजबूत तेजी इस निगेटिव संकेत को नकार देगी। निफ्टी के लिए 18,350 के स्तर पर सपोर्ट दिख रहा है।

07:53 AM

निफ्टी बैंक पर रणनीति

सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार का कहना है कि इसका रजिस्टेंस जोन 39810-39960 पर दिख रहा है। बड़ा रजिस्टेंस जोन 41160-40280 पर है। बेस जोन 39560-39410पर और बड़ा बेस जोन 39290-39160 पर दिख रहा है। वीकली आंकड़ों के हिसाब से कल बड़े लक्ष्य हासिल है। 39800-40000 पर भारी कॉल राइटिंग हुआ है। 39500-39000 पुट राइटर्स का जोन है। इंडेक्स से ज्यादा शेयरों पर फोकस अच्छा खासकर सरकारी बैंक रहा है। पहले और दूसरे बेस के पास मिले तो लेना अच्छा  होगा।

Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

07:45 AM

IRCTC ने दिया 2 साल में 1600%  का रिटर्न, क्या करें निवेशक

पिछले दो साल में IRCTC के शेयरों ने निवेशकों को 1600% तक का रिटर्न दिया है। IRCTC के शेयरों की लिस्टिंग 18 अक्टूबर 2019  को हुई थी। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 320 रुपए पर हुई और लिस्टिंग के दिन यह 779.15 रुपए पर बंद हुआ था। जबकि दो साल बाद 18 अक्टूबर 2021 को IRCTC के शेयर 9.16% की तेजी के साथ 5964 रुपए पर बंद हुए।  हाल ही में IRCTC के शेयरों को स्प्लिट हुआ है। कंपनी के शेयर 1:5 के अनुपात में तोड़े गए हैं। शेयर स्प्लिट होने के बाद शेयर सस्ते हो गए और लिक्विडिटी बढ़ गई। IRCTC के बोर्ड ने 10 रुपए फेसवैल्यू वाले शेयर को 2 रुपए फेसवैल्यू के 5 शेयरों में बांट दिया है।

चॉइस ब्रोकिंग के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, सुमीत बगाड़िया ने नए निवेशकों को मौजूदा लेवल पर खरीदारी की सलाह देते हुए कहा, IRCTC के शेयरों को 5,000 रुपये के नीचे मजबूत सपोर्ट हासिल है। जिन लोगों के पोर्टफोलियो में यह स्टॉक है, उन्हें 4,950 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ इसमें निवेश बनाए रखना चाहिए। तत्काल शॉर्ट-टर्म में यह शेयर 5,500 से 5,800 रुपये के स्तर तक जा सकता है। मौजूदा स्तर पर इसमें पोजीशनल खरीदारी की जा सकती है। हालांकि स्टॉप लॉस 4,950 पर बनाए रखना चाहिए।

07:39 AM

निफ्टी पर रणनीति

सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार का कहना है कि इसका रजिस्टेंस जोन 18510-18547  पर दिख रहा है। बड़ा रजिस्टेंस जोन 18587-18611 पर है। बेस जोन 8423-18377 पर और बड़ा बेस जोन 18334-18310 पर दिख रहा है। कल 18540 पर मुनाफा बुक कराया था जो कि दिन का शिखर था। वीकली आंकड़ों के हिसाब से कल बड़े लक्ष्य हासिल हुए है। अब थोड़ा धैर्य रखें, VIX में बढ़त, 1.40-1.60 पर PCR का मतलब अब थोड़ा ब्रेक संभव है। शुरुआत में नई लॉन्ग पोजीशन लेने से बचें, कंसोलिडेशन का इंतजार करें या फिर बड़ी गिरावट का दोनों बेस के पास खरीदारी ज्यादा फायदा देगी। शुरुआत में नई लॉन्ग पोजीशन लेने से बचें, कंसोलिडेशन का इंतजार करें या फिर बड़ी गिरावट का दोनों बेस के पास खरीदारी ज्यादा फायदा देगी। 18700-600-500 कॉल में ज्यादा OI जुड़ा है। 18500-520 के ऊपर टिके तो 18600 कॉल खरीदें जिसके लिए 18450 का स्टॉपलॉस लगाए।

Multibagger Stocks: पिछले दो साल में यह शेयर 1600% चढ़ा, जानिए किस शेयर ने किया है ये कमाल

07:36 AM

सितंबर में बढ़े हवाई यात्री

कोरोना की टेंशन कम होने से लोग खूब AIR TRAVEL कर रहेहै। सितंबर में करीब 71 लाख लोगों ने की हवाई यात्रा की है। वहीं  AUGUST के मुकाबले 5.4% ज्यादा GROWTH रही है। स्पाइस जेट और इंडिगो का मार्केट शेयर घटा लेकिन गो का बढ़ा है।

07:30 AM

आज आएंगे HUL के नतीजे

आज  FMCG दिग्गज HUL के नतीजे आएंगे।  कंपनी का मुनाफा 8% से ज्यादा बढ़ सकता है। , DOMESTIC VOLUME GROWTH 5 से 7% रह सकती है।  वहीं NESTLE के नतीजों पर भी नजर रहेगी। कंपनी का मुनाफा  6% से ज्यादा बढ़ सकता है।

Buzzing Stocks- आज सुर्खियों और फोकस में रहने वाले HUL, Nestle, SBI, SAIL और अन्य स्टॉक्स

07:26 AM

LTI का मुनाफा 21% बढ़ा

Q2  में L&T Infotech का शानदार प्रदर्शन रहा है। मुनाफा 21% बढ़कर 552 करोड़ रुपये रहा है और आय भी 26 परसेंट बढ़ी है।  डॉलर आय में 8.9% का उछाल देखने को मिला है।  कंपनी बोली अब तक के सबसे बेहतरीन नतीजे रहे है।

07:22 AM

IEX की बोनस देने की तैयारी

21 अक्टूबर को IEX के बोर्ड की अहम बैठक होगी। कंपनी बोनस शेयर जारी करने पर विचार करेगी। वहीं TTK PRESTIGE का बोर्ड 27 अक्टूबर को शेयर Split करने पर चर्चा करेगा।

 Stocks in news: ये हैं आज के खबरों वाले शेयर, इन पर बनी रहे नजर

07:15 AM

ग्लोबल बाजारों के बेहतर संकेत

मंगलवार को GLOBAL MARKETS से मंगल संकेत मिल रहे है।  एशियाई बाजारों में हरियाली देखने को मिल रही है।  SGX NIFTY में हल्की बढ़त के साथ कामकाज हो रहा है। हालांकि DOW FUTURES फ्लैट नजर आ रहे है।  वहीं US के INDICES में अच्छी RECOVERY रही है।  करीब 1%  NASDAQ चढ़ा है।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

 

Pratima Sharma

Pratima Sharma

First Published: Oct 19, 2021 8:04 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।