Credit Cards

बाजार में दिखी बढ़त, निफ्टी ने लगाया फ्रेश ऑल टाइम हाई, रियल्टी, टेलीकॉम की चमक बढ़ी

इस हफ्ते बाजार में सेक्टोरल इंडेक्सेस पर नजर डालें तो बीएसई एफएमसीजी और पावर इंडेक्स में 1.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई, बीएसई रियल्टी इंडेक्स में 4 प्रतिशत, बीएसई टेलीकॉम इंडेक्स में 3.8 प्रतिशत की तेजा आई। दूसरी ओर बीएसई इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इंडेक्स 1 प्रतिशत नीचे गिरे। बीएसई ऑयल एंड गैस इंडेक्स 2 प्रतिशत फिसला

अपडेटेड Feb 24, 2024 पर 10:29 AM
Story continues below Advertisement
फरवरी महीने में अब तक भारतीय शेयर बाजार में FIIs ने 15,857.29 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची है। जबकि DII ने 20,925.83 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Stock Market this Week: भारतीय इक्विटी इंडेक्सेस ने पिछले हफ्ते की बढ़त को और बढ़ाया। 23 फरवरी को समाप्त हफ्ते में निफ्टी 50 इंडेक्स में एक प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। बेहतर मैक्रो डेटा, ग्लोबल मार्केट से सपोर्ट, कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की अनदेखी और और अमेरिकी बांड यील्ड के कारण निफ्टी फ्रेश रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। इस हफ्ते में, बीएसई सेंसेक्स अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर 73,427.59 के करीब पहुंच गया। ये 716.16 या 1 प्रतिशत बढ़कर 73,142.8 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 इंडेक्स 172 अंक या 0.78 प्रतिशत बढ़कर 22,212.70 पर बंद हुआ।

    बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स में 0.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। इसमें शामिल जुबिलेंट इंडस्ट्रीज, बीएफ यूटिलिटीज, वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज, टूरिज्म फाइनेंस कॉर्प ऑफ इंडिया, एसएमएल इसुजु, जय बालाजी इंडस्ट्रीज, यशो इंडस्ट्रीज, इंडियन ह्यूम पाइप कंपनी, केपीआई ग्रीन एनर्जी, ईमुधरा, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन और सोलारा एक्टिव फार्मा साइंसेज के शेयर 21-32 प्रतिशत चढ़े। दूसरी ओर आईएफसीआई, एचपीएल इलेक्ट्रिक एंड पावर, कॉफी डे एंटरप्राइजेज, ओरिएंट सीमेंट, जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर, सुला वाइनयार्ड्स, टेक्नो इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग कंपनी, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस और जेडएफ कमर्शियल व्हीकल कंट्रोल सिस्टम्स इंडिया के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

    बीएसई लार्ज-कैप इंडेक्स में 1 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली। वन 97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम), एबीबी इंडिया, अदाणी विल्मर, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, इंडस टावर्स, वरुण बेवरेजेज और महिंद्रा एंड महिंद्रा में तेजी देखने को मिली। जबकि हीरो मोटोकॉर्प, कोल इंडिया, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन और चोलामंडलम इनवेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी के शेयरों में मंदी रही।


    बीएसई मिडकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ। इसमें बढ़ने वाले शेयरों में इंडियन होटल्स कंपनी, वोडाफोन आइडिया, पीबी फिनटेक, राजेश एक्सपोर्ट्स, गोदरेज प्रॉपर्टीज और कमिंस इंडिया शामिल रहे। जबकि गिरने वाले शेयरों में फेडरल बैंक, ग्लैंड फार्मा, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज और बैंक ऑफ इंडिया के शेयर शामिल रहे।

    विदेशी संस्थागत निवेशकों (Foreign institutional investors (FIIs) ने इस हफ्ते भी बिकवाली करना जारी रखा। उन्होंने 1,939.40 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशकों (Domestic institutional investors (DIIs) ने हफ्ते के दौरान 3532.82 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। फिर भी फरवरी महीने में अब तक FIIs ने 15,857.29 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची है। जबकि DII ने 20,925.83 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी है।

    Atos और Temanos के संकट से भारतीय आईटी कंपनियों को फायदा- नीलेश शाह

    सेक्टोरल इंडेक्सेस पर नजर डालें तो बीएसई रियल्टी इंडेक्स में 4 प्रतिशत, बीएसई टेलीकॉम इंडेक्स में 3.8 प्रतिशत, बीएसई एफएमसीजी और पावर इंडेक्स में 1.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई। दूसरी ओर बीएसई ऑयल एंड गैस इंडेक्स 2 प्रतिशत और बीएसई इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इंडेक्स 1 प्रतिशत नीचे गिरे।

    मार्केट वैल्यू के लिहाज से देखें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज ने मार्केट वैल्यू के मामले में सबसे अधिक वृद्धि की। इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज और महिंद्रा एंड महिंद्रा का स्थान रहा। दूसरी ओर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस और विप्रो ने अपना अधिकांश मार्केट कैप गंवा दिया। (डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

    भारतीय रुपया 23 फरवरी को समाप्त हफ्ते में मामूली बढ़त के साथ 82.94 पर बंद हुआ। जबकि 16 फरवरी को यह 83.01 पर बंद हुआ था।

     

     

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।