लाल रंग शुभ होता है लेकिन जब शेयर बाजार की बात हो तो रिटेल इनवेस्टर्स और बुल्स को यह रंग डराता है। आज 24 जनवरी को भले ही शेयर बाजार में रिकवरी लौट आई है लेकिन एक दिन पहले भारतीय शेयर बाजार में तबाही का आलम था। पिछले एक हफ्ते में जब सेंसेक्स और निफ्टी 4 फीसदी से ज्यादा टूटे तो सबसे मन में बस यही सवाल आया कि आखिर बाजार गिर क्यों रहा है। इसका सबसे पॉपुलर जवाब भी हर बार की तरह वही है कि FPI यानि विदेशी निवेशक बिकवाली कर रहे हैं। लेकिन क्या आपको ये पता चला कि FPI ने अचानक क्यों धड़ाधड़ शेयर बेच दिए।