रेल यात्रियों को ट्रेन चलने से 20 मिनट पहले रेलवे स्टेशन पर पहुंचना जरूरी होगा। यात्रियों की सुरक्षा मजबूत करने के लिहाज से रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने ये फैसला लिया है। इस फैसले की शुरुआत प्रयागराज स्टेशन से की जा रही है, जहां कुंभ में लाखों लोगों के आने की उम्मीद है। हवाई जहाज की तरह अब रेलवे में भी चेक इन टाइम हो सकता है। रेलवे की योजना स्टेशन के एंट्री गेट पर रैंडम चेकिंग शुरू करने की है, जिसके लिए स्टेशन पर 15-20 मिनट पहले पहुंचना अनिवार्य हो जाएगा।