Get App

LIC Share: आखिर 4 महीने से क्यों बनी हुई है LIC के स्टॉक में तेजी? एक हजार रुपये के पार है स्टॉक प्राइज

LIC Share: 6 महीने के अंदर ही एलआईसी के शेयर में करीब 65% की तेजी देखने को मिली है शेयर का एनएसई पर 52 वीक हाई प्राइज 1175 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 530.05 रुपये है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 24, 2024 पर 10:59 PM
LIC Share: आखिर 4 महीने से क्यों बनी हुई है LIC के स्टॉक में तेजी? एक हजार रुपये के पार है स्टॉक प्राइज
LIC के शेयर में पिछले काफी दिनों से तेजी बनी हुई है।

LIC Share Price: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयर में पिछले काफी वक्त से तेजी बनी हुई है। इस तेजी के कारण कंपनी की मार्केट कैप में भी काफी उछाल आया था। वहीं कंपनी की मार्केट कैप 6.75 लाख करोड़ रुपये तक भी पहुंच चुकी है। इस बीच एलआईसी का शेयर 1000 रुपये के ऊपर के भाव तक भी पहुंच गया है। एलआईसी का शेयर प्राइज 23 फरवरी 2024 को एनएसई पर 1066.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं नवंबर 2023 से शेयर में तेजी बनी हुई है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर इस तेजी की क्या वजह है? आइए जानते हैं...

शेयर में तेजी

6 महीने के अंदर ही एलआईसी के शेयर में करीब 65% की तेजी देखने को मिली है। शेयर का एनएसई पर 52 वीक हाई प्राइज 1175 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 530.05 रुपये है। वहीं नवंबर 2023 में एलआईसी के शेयर की कीमत 600 रुपये के करीब थी जो कि अब 1000 रुपये के भी पार चली गई है। शेयर बाजार विशेषज्ञों के अनुसार मजबूत Q3FY24 परिणाम और प्रमुख बाजार स्थिति होने के कारण LIC के शेयर में रैली देखने को मिली है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि एलआईसी शेयर की कीमत छूट पर कारोबार कर रही थी जबकि उद्योग पीई 2 के गुणक पर था।

स्टॉक ने लगाई छलांग

सब समाचार

+ और भी पढ़ें