LIC Share Price: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयर में पिछले काफी वक्त से तेजी बनी हुई है। इस तेजी के कारण कंपनी की मार्केट कैप में भी काफी उछाल आया था। वहीं कंपनी की मार्केट कैप 6.75 लाख करोड़ रुपये तक भी पहुंच चुकी है। इस बीच एलआईसी का शेयर 1000 रुपये के ऊपर के भाव तक भी पहुंच गया है। एलआईसी का शेयर प्राइज 23 फरवरी 2024 को एनएसई पर 1066.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं नवंबर 2023 से शेयर में तेजी बनी हुई है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर इस तेजी की क्या वजह है? आइए जानते हैं...