LIC Share: आखिर 4 महीने से क्यों बनी हुई है LIC के स्टॉक में तेजी? एक हजार रुपये के पार है स्टॉक प्राइज

LIC Share: 6 महीने के अंदर ही एलआईसी के शेयर में करीब 65% की तेजी देखने को मिली है शेयर का एनएसई पर 52 वीक हाई प्राइज 1175 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 530.05 रुपये है

अपडेटेड Feb 24, 2024 पर 10:59 PM
Story continues below Advertisement
LIC के शेयर में पिछले काफी दिनों से तेजी बनी हुई है।

LIC Share Price: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयर में पिछले काफी वक्त से तेजी बनी हुई है। इस तेजी के कारण कंपनी की मार्केट कैप में भी काफी उछाल आया था। वहीं कंपनी की मार्केट कैप 6.75 लाख करोड़ रुपये तक भी पहुंच चुकी है। इस बीच एलआईसी का शेयर 1000 रुपये के ऊपर के भाव तक भी पहुंच गया है। एलआईसी का शेयर प्राइज 23 फरवरी 2024 को एनएसई पर 1066.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं नवंबर 2023 से शेयर में तेजी बनी हुई है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर इस तेजी की क्या वजह है? आइए जानते हैं...

शेयर में तेजी

6 महीने के अंदर ही एलआईसी के शेयर में करीब 65% की तेजी देखने को मिली है। शेयर का एनएसई पर 52 वीक हाई प्राइज 1175 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 530.05 रुपये है। वहीं नवंबर 2023 में एलआईसी के शेयर की कीमत 600 रुपये के करीब थी जो कि अब 1000 रुपये के भी पार चली गई है। शेयर बाजार विशेषज्ञों के अनुसार मजबूत Q3FY24 परिणाम और प्रमुख बाजार स्थिति होने के कारण LIC के शेयर में रैली देखने को मिली है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि एलआईसी शेयर की कीमत छूट पर कारोबार कर रही थी जबकि उद्योग पीई 2 के गुणक पर था।


स्टॉक ने लगाई छलांग

एलआईसी शेयर की कीमत को बढ़ावा देने वाले कारणों को लेकर बोनान्ज़ा पोर्टफोलियो के रिसर्च एनालिस्ट ओंकार कामटेकर ने कहा, "भारतीय जीवन बीमा निगम ने 08 फरवरी को अपने परिणामों की घोषणा की, जिस पर बाजारों ने उत्साहजनक प्रतिक्रिया दी क्योंकि स्टॉक ने शुरुआत में लगभग 6% की छलांग लगाई। बेहतर प्रदर्शन के साथ, एलआईसीआई अपने एंबेडेड वैल्यू (ईवी) की तुलना में भारी छूट पर कारोबार कर रहा था, जबकि इसके समकक्ष ईवी औसतन 2 गुना पर उपलब्ध थे। यह अवमूल्यन समग्र विकास को त्यागने के लिए एलआईसीआई प्रबंधन के जरिए रणनीतिक बदलाव के साथ जुड़ा हुआ है। लाभप्रदता बढ़ाने के लिए फल मिलना शुरू हो गया है। अब इस निष्पादन पर निर्माण करना महत्वपूर्ण है। वीएनबी मार्जिन में वृद्धि के बावजूद एलआईसीआई 25%+ के वीएनबी मार्जिन का दावा करने वाली अन्य बीमा कंपनियों के साथ पिछड़ रही है। इसलिए, एलआईसीआई के पास एक लंबा निष्पादन है।"

इसका भी रहा असर

हाल के सत्रों में एलआईसी के शेयर की कीमत में बढ़ोतरी के कारणों को बताते हुए स्टॉकबॉक्स के शोध विश्लेषक श्रेयांश वी शाह ने कहा, "इसके पीछे कुछ कारण हैं, जिसमें Q3FY24 में इसका प्रदर्शन भी शामिल है, जिसमें इसके नेट प्रॉफिट में लगभग 49% की बढ़ोतरी देखी गई थी। इसके अतिरिक्त, फर्म को कुल 25,465 करोड़ रुपये में से सात मूल्यांकन वर्षों के लिए आयकर विभाग से 21,741 करोड़ रुपये का कर रिफंड प्राप्त हुआ, जिससे बैंक की लाभप्रदता में सुधार हुआ। इसके अलावा, बीमाकर्ता ने हाल ही में एलआईसी के जीवन उत्सव नाम से व्यक्तिगत बचत और संपूर्ण जीवन बीमा को शामिल करते हुए एक नई योजना शुरू की है, जो प्रीमियम भुगतान अवधि के दौरान गारंटीकृत अतिरिक्त सुविधाओं के साथ सीमित प्रीमियम का भुगतान करने की अनुमति देती है। निवेशकों ने इसकी सराहना की और इसे बाजार में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली।"

डिस्क्लेमर: यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 24, 2024 10:49 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।