अगर आपका सपना भी मनी..मनी..मनी है तो ये सपना लोकसभा चुनाव के बाद पूरा हो सकता है। इस साल चुनावों से पहले शेयर बाजार में बड़ी रैली आ सकती है। और अगर आप इस रैली को भुनाना चाहते हैं, तगड़ा मुनाफा बनाना चाहते हैं तो इलेक्शन थीम वाले इन 5 शेयरों पर गौर कर सकते हैं। ये शेयर MC Pro Election 2024 Portfolio का हिस्सा है। तो आप इनमें से कोई भी शेयर चुन लें, प्रॉफिट मिलना पक्का है। इससे पहले हम शेयरों के बारे में बात करें आप कॉमेंट करके बताइए कि क्या आपका भी इलेक्शन थीम से पैसा बनाने का इरादा है।