Get App

मनी..मनी...मनी...का सपना पूरा करेंगे ये 5 शेयर, लोकसभा चुनावों से पहले पैसा लगाने का शानदार मौका

अगर आप भी लोकसभा चुनावों से पहले शेयर बाजार में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो इन 5 शेयरों पर गौर कर सकते हैं. मनीकंट्रोल प्रो के सुझाए इन शेयरों से मुनाफा मिलना पक्का है

Pratima Sharmaअपडेटेड Feb 07, 2024 पर 7:34 PM
मनी..मनी...मनी...का सपना पूरा करेंगे ये 5 शेयर, लोकसभा चुनावों से पहले पैसा लगाने का शानदार मौका
अगर आप भी इलेक्शन थीम वाले शेयरों की तलाश हैं तो इन 5 शेयरों में से चुन सकते हैं

अगर आपका सपना भी मनी..मनी..मनी है तो ये सपना लोकसभा चुनाव के बाद पूरा हो सकता है। इस साल चुनावों से पहले शेयर बाजार में बड़ी रैली आ सकती है। और अगर आप इस रैली को भुनाना चाहते हैं, तगड़ा मुनाफा बनाना चाहते हैं तो इलेक्शन थीम वाले इन 5 शेयरों पर गौर कर सकते हैं। ये शेयर MC Pro Election 2024 Portfolio का हिस्सा है। तो आप इनमें से कोई भी शेयर चुन लें, प्रॉफिट मिलना पक्का है। इससे पहले हम शेयरों के बारे में बात करें आप कॉमेंट करके बताइए कि क्या आपका भी इलेक्शन थीम से पैसा बनाने का इरादा है।

मनीकंट्रोल प्रो ने जिस शेयर को सबसे पहले चुना है वो LIC है। सबसे पहले LIC की बात करना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि आज मौका भी है और दस्तूर भी। आज राज्य सभा में पीएम मोदी ने जब LIC का जिक्र किया तो इसके निवेशकों का भरोसा डबल हो गया। पीएम ने कहा कि पिछले कुछ साल में LIC के शेयर जिस तरह भागे हैं वैसा कभी नहीं देखा गया है।

LIC  से होगा मुनाफा

अगर हम फंडामेंटल्स के हिसाब से देखें तो लाइफ इंश्योरेंस मार्केट में LIC की मार्केट हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है। इसके बावजूद परफॉर्मेंस के लिहाज से यह प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों से पीछे है। कंपनी अपने रिटर्न रेशियो में सुधार करने के साथ ही प्रोडक्ट मिक्स पर फोकस कर रही है। इससे कंपनी का मार्जिन बढ़ेगा। लिस्टेड प्राइवेट सेक्टर की इंश्योरेंस कंपनियों के मुकाबले LIC का शेयर डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है। 7 फरवरी को कंपनी के शेयर 2.34% तेजी के साथ 1049 रुपए बंद हुआ था। पिछले 5 दिनों में यह 10 फीसदी और एक साल में 67 फीसदी चढ़ चुका है। लेकिन प्राइवेट कंपनियों के मुकाबले डिस्काउंट में ट्रेंड कर रहे LIC के शेयरों की असली पिक्चर अभी बाकी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें