मनी..मनी...मनी...का सपना पूरा करेंगे ये 5 शेयर, लोकसभा चुनावों से पहले पैसा लगाने का शानदार मौका

अगर आप भी लोकसभा चुनावों से पहले शेयर बाजार में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो इन 5 शेयरों पर गौर कर सकते हैं. मनीकंट्रोल प्रो के सुझाए इन शेयरों से मुनाफा मिलना पक्का है

अपडेटेड Feb 07, 2024 पर 7:34 PM
Story continues below Advertisement
अगर आप भी इलेक्शन थीम वाले शेयरों की तलाश हैं तो इन 5 शेयरों में से चुन सकते हैं

अगर आपका सपना भी मनी..मनी..मनी है तो ये सपना लोकसभा चुनाव के बाद पूरा हो सकता है। इस साल चुनावों से पहले शेयर बाजार में बड़ी रैली आ सकती है। और अगर आप इस रैली को भुनाना चाहते हैं, तगड़ा मुनाफा बनाना चाहते हैं तो इलेक्शन थीम वाले इन 5 शेयरों पर गौर कर सकते हैं। ये शेयर MC Pro Election 2024 Portfolio का हिस्सा है। तो आप इनमें से कोई भी शेयर चुन लें, प्रॉफिट मिलना पक्का है। इससे पहले हम शेयरों के बारे में बात करें आप कॉमेंट करके बताइए कि क्या आपका भी इलेक्शन थीम से पैसा बनाने का इरादा है।

मनीकंट्रोल प्रो ने जिस शेयर को सबसे पहले चुना है वो LIC है। सबसे पहले LIC की बात करना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि आज मौका भी है और दस्तूर भी। आज राज्य सभा में पीएम मोदी ने जब LIC का जिक्र किया तो इसके निवेशकों का भरोसा डबल हो गया। पीएम ने कहा कि पिछले कुछ साल में LIC के शेयर जिस तरह भागे हैं वैसा कभी नहीं देखा गया है।

LIC  से होगा मुनाफा


अगर हम फंडामेंटल्स के हिसाब से देखें तो लाइफ इंश्योरेंस मार्केट में LIC की मार्केट हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है। इसके बावजूद परफॉर्मेंस के लिहाज से यह प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों से पीछे है। कंपनी अपने रिटर्न रेशियो में सुधार करने के साथ ही प्रोडक्ट मिक्स पर फोकस कर रही है। इससे कंपनी का मार्जिन बढ़ेगा। लिस्टेड प्राइवेट सेक्टर की इंश्योरेंस कंपनियों के मुकाबले LIC का शेयर डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है। 7 फरवरी को कंपनी के शेयर 2.34% तेजी के साथ 1049 रुपए बंद हुआ था। पिछले 5 दिनों में यह 10 फीसदी और एक साल में 67 फीसदी चढ़ चुका है। लेकिन प्राइवेट कंपनियों के मुकाबले डिस्काउंट में ट्रेंड कर रहे LIC के शेयरों की असली पिक्चर अभी बाकी है।

Data Patterns में निवेश का गोल्डेन चांस

अगले 4 से 6 महीनों में इनवेस्टमेंट का गोल्डेन चांस Data Patterns में भी है। इस कंपनी की डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स और सिस्टम्स में दमदार पकड़ है। सरकार का फोकस डिफेंस सेक्टर पर आगे भी बना ही रहेगा और इसी बात का फायदा Data Patterns को मिलने वाला है। कंपनी प्रोडक्ट मिक्स पर फोकस कर रही है। साथ ही इसका एग्जिक्यूशन भी शानदार है। इससे स्केल और मार्जिन दोनों फ्रंट पर इसका प्रदर्शन बेहतर रहने की उम्मीद है। कंपनी के पास 1,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर है। पिछले एक साल में इस स्टॉक ने 27 फीसदी रिटर्न दिया है।

Metro Brands में भी है मौका मौका 

तीसरा शेयर कंज्यूमर सेक्टर का मेट्रो ब्रांडस है। यह कपनी अगले वित्त वर्ष में डबल डिजिट ग्रोथ हासिल करने की तैयारी में है। नेटवर्क बढ़ाने पर जोर और प्रीमियम प्रोडक्ट्स पर फोकस से कंपनी तेजी से बढ़ेगी। कंपनी ने FILA के साथ अपनी पार्टनरशिप की रीस्ट्रक्चरिंग की है। साथ ही उसने Foot Locker से समझौता किया है जिसका फायदा शेयरों को भी मिलेगा। पिछले एक साल में इस स्टॉक ने 37 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है।

Deccan Cements दिखाएगा दम

इलेक्शन थीम वाला चौथा शेयर Deccan Cements है। सीमेंट की यह छोटी कंपनी है लेकिन इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकर का जो फोकस बढ़ा है उसका फायदा इसे मिल सकता है। यह पर्टिकुलरली साउथ इंडिया में बिजनेस करती है। कंपनी ने अगले डेढ़ दो साल में अपनी प्रोडक्शन कैपासिटी बढ़ाकर डबल करने वाली है। मजबूत डिमांड और घटते पावर और फ्यूल कॉस्ट की वजह से इस कंपनी के लिए अच्छी संभावनाएं दिख रही हैं। इसक असर कंपनी के शेयरों पर पड़ेगा. फिलहाल इसका वैल्यूएशन सही लेवल पर दिख रहा है। पिछले एक साल में इस स्टॉक ने 35 फीसदी रिटर्न दिया है।

Heritage Foods देगा लजीज मुनाफा 

और जिस पांचवें शेयर पर आप पैसा लगाकर इलेक्शन थीम को भुना सकते हैं वह है Heritage Foods। इस कंपनी के प्रदर्शन में लगातार सुधार हो रहा है। मिल्क की लोअर प्रोक्योरमेंट प्राइस और ज्यादा मार्जिन वाले वैल्यू-एडेड प्रोडक्ट्स में मजूबत पैठ का फायदा Heritage Foods को मिलना तय है। कंपनी अपनी मिल्क प्रोक्योरमेंट और चिलिंग कैपेसिटी बढ़ा रही है। इसने मीडियम टर्म में अपना मार्जिन बढ़ाकर 6-7 फीसदी करने का टारगेट तय किया है। अभी मार्जिन 4.9 फीसदी है। पिछले एक साल में यह स्टॉक 121 फीसदी चढ़ चुका है।

(शेयरों में निवेश से पहले फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें)

Pratima Sharma

Pratima Sharma

First Published: Feb 07, 2024 7:22 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।