Get App

Larsen and Toubro पर ब्रोकरेज की BUY रेटिंग, एक साल में दिया 64% का रिटर्न

Larsen and Toubro के शेयर ने अपने निवेशकों को पिछले 6 महीने में 28% का रिटर्न दिया है इसके साथ ही एक साल में शेयर ने अपने निवेशकों को 64% का रिटर्न दिया है वहीं अगर पिछले पांच साल का आंकड़ा देखें तो शेयर की ओर से निवेशकों को 165% का रिटर्न दिया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 26, 2024 पर 6:23 PM
Larsen and Toubro पर ब्रोकरेज की BUY रेटिंग, एक साल में दिया 64% का रिटर्न
ब्रोकरेज हाउस इस स्टॉक पर बना हुए हैं बुलिश

Larsen and Toubro Share Price: स्टॉक मार्केट में कई शेयर मौजूद हैं। इनमें से कुछ स्टॉक्स में काफी वक्त से तेजी भी देखने को मिल रही है। इसमें Larsen and Toubro का स्टॉक भी शामिल है। शेयर की ओर से लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया गया है। इसके साथ ही अब ब्रोकरेज हाउस भी इस पर बुलिश बना हुआ है।

165% का रिटर्न 

Larsen and Toubro के शेयर ने अपने निवेशकों को पिछले 6 महीने में 28% का रिटर्न दिया है। इसके साथ ही एक साल में शेयर ने अपने निवेशकों को 64% का रिटर्न दिया है। वहीं अगर पिछले पांच साल का आंकड़ा देखें तो शेयर की ओर से निवेशकों को 165% का रिटर्न दिया गया है। 26 फरवरी 2024 को शेयर की कीमत एनएसई पर 3470.35 रुपये के भाव पर बंद हुई। वहीं मोतिलाल ओसवाल की ओर से शेयर को खरीदने की सलाह दी गई है।

ब्रोकरेज की रिसर्च

सब समाचार

+ और भी पढ़ें