Larsen and Toubro पर ब्रोकरेज की BUY रेटिंग, एक साल में दिया 64% का रिटर्न

Larsen and Toubro के शेयर ने अपने निवेशकों को पिछले 6 महीने में 28% का रिटर्न दिया है इसके साथ ही एक साल में शेयर ने अपने निवेशकों को 64% का रिटर्न दिया है वहीं अगर पिछले पांच साल का आंकड़ा देखें तो शेयर की ओर से निवेशकों को 165% का रिटर्न दिया गया है

अपडेटेड Feb 26, 2024 पर 6:23 PM
Story continues below Advertisement
ब्रोकरेज हाउस इस स्टॉक पर बना हुए हैं बुलिश

Larsen and Toubro Share Price: स्टॉक मार्केट में कई शेयर मौजूद हैं। इनमें से कुछ स्टॉक्स में काफी वक्त से तेजी भी देखने को मिल रही है। इसमें Larsen and Toubro का स्टॉक भी शामिल है। शेयर की ओर से लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया गया है। इसके साथ ही अब ब्रोकरेज हाउस भी इस पर बुलिश बना हुआ है।

165% का रिटर्न 

Larsen and Toubro के शेयर ने अपने निवेशकों को पिछले 6 महीने में 28% का रिटर्न दिया है। इसके साथ ही एक साल में शेयर ने अपने निवेशकों को 64% का रिटर्न दिया है। वहीं अगर पिछले पांच साल का आंकड़ा देखें तो शेयर की ओर से निवेशकों को 165% का रिटर्न दिया गया है। 26 फरवरी 2024 को शेयर की कीमत एनएसई पर 3470.35 रुपये के भाव पर बंद हुई। वहीं मोतिलाल ओसवाल की ओर से शेयर को खरीदने की सलाह दी गई है।


ब्रोकरेज की रिसर्च

BUY रेटिंग देते हुए Larsen and Toubro को लेकर मोतीलाल ओसवाल की रिसर्च रिपोर्ट में कहा गया है कि लार्सन एंड टुब्रो के मैनेजमेंट के साथ हमारी हालिया बातचीत ने हमें यह विश्वास दिलाया है कि इसके प्रदर्शन से संबंधित हालिया चिंताएं क्षणिक हैं, जैसे कि 9MFY24 में घरेलू प्रवाह में कम सालाना वृद्धि पिछले वर्ष के उच्च आधार के कारण थी, खासकर घरेलू हाइड्रोकार्बन, उम्मीद से कम मार्जिन का श्रेय विरासती परियोजनाओं को दिया गया, जो अब अगली कुछ तिमाहियों में पूरा होने के करीब हैं और अंतरराष्ट्रीय परियोजनाओं में उच्च हिस्सेदारी, विशेष रूप से सऊदी अरब में, जहां बाजार लगातार बढ़ रहा है।

इतना दिया टारगेट

मोतिलाल ओसवाल का कहना है कि सकारात्मक कारक जो विकास को आगे बढ़ाएंगे उनमें चुनाव के बाद घरेलू प्रवाह में बढ़ोतरी, अगले कुछ तिमाहियों में कम मार्जिन वाली विरासती परियोजनाओं का पूरा होना, कामकाज में लगातार कमी पूंजी और परिणामी आरओसीई सुधार, निश्चित मूल्य वाली परियोजनाएं होने के बावजूद अंतरराष्ट्रीय परियोजनाओं में कम कार्यशील पूंजी शामिल है। इसके साथ ही मोतिलाल ओसवाल की ओर से स्टॉक पर 4200 का टारगेट दिया गया है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 26, 2024 6:23 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।