Get App

#BoycottZerodha पर ब्रोकरेज ने कहा - बड़ी संख्या में आये मैसेजेस बॉट्स, असंबंधित खातों से रहे

Zerodha का कहना है कि 1 फरवरी को #BoycottZerodha ट्रेंड कराने वाले बड़ी संख्या में सोशल मीडिया के पोस्ट बॉट्स से आए हुए प्रतीत होते हैं। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि पिछले चार महीनों में हमें कुछ तकनीकी गड़बड़ियों का सामना करना पड़ा है। जिसका पूरा विवरण पहले ही स्टॉक एक्सचेंज के साथ साझा किया जा चुका है। ये हमारी वेबसाइट पर डिस्क्लोजर पेज पर भी उपलब्ध है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 03, 2024 पर 1:21 PM
#BoycottZerodha पर ब्रोकरेज ने कहा - बड़ी संख्या में आये मैसेजेस बॉट्स, असंबंधित खातों से रहे
#BoycottZerodha तब ट्रेंड करने लगा जब एक ट्रेडर जयराज पाटिल ने बताया कि ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म का उपयोग करते समय तकनीकी व्यवधान के कारण उन्हें 37,000 रुपये का नुकसान हुआ

प्रमुख ब्रोकरेज फर्म Zerodha का कहना है कि, 1 फरवरी को #BoycottZerodha ट्रेंड कराने वाले बड़ी संख्या में सोशल मीडिया के पोस्ट बॉट्स से आए हुए प्रतीत होते हैं। "पिछले चार महीनों में हमें कुछ तकनीकी गड़बड़ियों का सामना करना पड़ा है। जिसका पूरा विवरण पहले ही स्टॉक एक्सचेंज के साथ साझा किया जा चुका है। ये हमारी वेबसाइट पर डिस्क्लोजर पेज पर भी उपलब्ध है। ये घटनाएं एक विशिष्ट ग्राहक की घटना (उपर्युक्त गड़बड़ियों से असंबंधित) के साथ जुड़ी हुई हैं। इसकी वजह से सोशल मीडिया पर ये प्रचारित हो गईं। ऐसा जेरोधा (Zerodha) ने मनीकंट्रोल (Moneycontrol) के सवालों के जवाब में एक ईमेल में लिखा है।

उन्होंने आगे कहा, "हालांकि हमारे कुछ ग्राहक जो पूर्व में प्रभावित हुए हैं, उन्होंने ट्वीट किया है। लेकिन बड़ी संख्या में ये मेसेजेस सामान्य रूप से जेरोधा या बाजारों से असंबंधित बॉट्स/एकाउंट्स से आए हैं।"

यह तब ट्रेंड में आया जब एक ट्रेडर जयराज पाटिल (Jayraj Patil) ने बताया कि ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म का उपयोग करते समय तकनीकी व्यवधान का सामना करने के बाद उन्हें 37,000 रुपये का नुकसान हुआ।

पाटिल ने मनीकंट्रोल को बताया था कि वह नहीं देख सके कि नई पोजीशंस ली गई। जब उन्होंने देखा कि ऐसा हुआ है तब तक उन्हें इससे बड़ा नुकसान हुआ था। उस समय वे प्लेटफॉर्म पर एरर मैसेज (error message) भेजकर उससे बाहर भी नहीं निकल सके।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें