प्रमुख ब्रोकरेज फर्म Zerodha का कहना है कि, 1 फरवरी को #BoycottZerodha ट्रेंड कराने वाले बड़ी संख्या में सोशल मीडिया के पोस्ट बॉट्स से आए हुए प्रतीत होते हैं। "पिछले चार महीनों में हमें कुछ तकनीकी गड़बड़ियों का सामना करना पड़ा है। जिसका पूरा विवरण पहले ही स्टॉक एक्सचेंज के साथ साझा किया जा चुका है। ये हमारी वेबसाइट पर डिस्क्लोजर पेज पर भी उपलब्ध है। ये घटनाएं एक विशिष्ट ग्राहक की घटना (उपर्युक्त गड़बड़ियों से असंबंधित) के साथ जुड़ी हुई हैं। इसकी वजह से सोशल मीडिया पर ये प्रचारित हो गईं। ऐसा जेरोधा (Zerodha) ने मनीकंट्रोल (Moneycontrol) के सवालों के जवाब में एक ईमेल में लिखा है।
