SBI Share Price: कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के एनालिस्ट्स ने सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग दी है। साथ ही टारगेट प्राइस 760 रुपये से बढ़ाकर 850 रुपये कर दिया है। यह बीएसई पर एसबीआई स्टॉक के 28 फरवरी को बंद भाव से 14 प्रतिशत अधिक है। कोटक का मानना है कि एसबीआई ने कमाई पर न्यूनतम प्रभाव के साथ अधिकांश चिंताओं को दूर कर लिया है। एसबीआई के शेयर में इस साल अब तक 15 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। 21 फरवरी को एसबीआई के शेयर ने 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 777 रुपये टच किया था।
कोटक के एनालिस्ट्स ने कहा कि उन्हें ऐसी कोई विशेष प्रतिकूल स्थिति नहीं दिख रही है, जिससे शॉर्ट टर्म में एसबीआई की रेटिंग में फिर से बदलाव आएगा। कोटक के विश्लेषकों ने कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा और अन्य मिड टियर पब्लिक बैंकों के मुकाबले एसबीआई के प्रीमियम में तेजी से गिरावट आई है और यह सबसे अच्छे समय के करीब है। एसबीआई ने देनदारियों पर अपनी बाजार हिस्सेदारी की रक्षा करने के लिए अच्छा काम किया है, जबकि इसकी अंडरराइटिंग उम्मीद से बेहतर रही है।
29 फरवरी को कैसी है SBI शेयर की चाल
29 फरवरी को बीएसई पर SBI का शेयर बढ़त के साथ 744.90 रुपये पर खुला और फिर पिछले बंद भाव से 0.89 प्रतिशत की मामूली तेजी दर्शाते हुए 749 रुपये के हाई तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 1 प्रतिशत की तेजी के साथ 752.70 रुपये पर सेटल हुआ। एसबीआई शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 777.50 रुपये और निचला स्तर 501.85 रुपये है। शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 10 प्रतिशत की तेजी के साथ 816.55 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 668.15 रुपये है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।