SBI शेयर में आ सकती है 14% तक की तेजी, 'बाय' कॉल के साथ ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस

SBI Share Price: SBI का मार्केट कैप BSE Sensex पर 6,68,185 करोड़ रुपये से ज्यादा है। दिसंबर 2023 के आखिर तक एसबीआई में सरकार की हिस्सेदारी 57.49 प्रतिशत और पब्लिक की 42.51 प्रतिशत थी। बीएसई के डेटा के मुताबिक, बैंक का रेवेन्यू दिसंबर 2023 तिमाही में 1,06,733.78 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 9,163.96 करोड़ रुपये दर्ज किया गया

अपडेटेड Feb 29, 2024 पर 3:42 PM
Story continues below Advertisement
21 फरवरी को SBI के शेयर ने 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर टच किया था।

SBI Share Price: कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के एनालिस्ट्स ने सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग दी है। साथ ही टारगेट प्राइस 760 रुपये से बढ़ाकर 850 रुपये कर दिया है। यह बीएसई पर एसबीआई स्टॉक के 28 फरवरी को बंद भाव से 14 प्रतिशत अधिक है। कोटक का मानना है कि एसबीआई ने कमाई पर न्यूनतम प्रभाव के साथ अधिकांश चिंताओं को दूर कर लिया है। एसबीआई के शेयर में इस साल अब तक 15 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। 21 फरवरी को एसबीआई के शेयर ने 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 777 रुपये टच किया था।

कोटक के एनालिस्ट्स ने कहा कि उन्हें ऐसी कोई विशेष प्रतिकूल स्थिति नहीं दिख रही है, जिससे शॉर्ट टर्म में एसबीआई की रेटिंग में फिर से बदलाव आएगा। कोटक के विश्लेषकों ने कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा और अन्य मिड टियर पब्लिक बैंकों के मुकाबले एसबीआई के प्रीमियम में तेजी से गिरावट आई है और यह सबसे अच्छे समय के करीब है। एसबीआई ने देनदारियों पर अपनी बाजार हिस्सेदारी की रक्षा करने के लिए अच्छा काम किया है, जबकि इसकी अंडरराइटिंग उम्मीद से बेहतर रही है।

29 फरवरी को कैसी है SBI शेयर की चाल


29 फरवरी को बीएसई पर SBI का शेयर बढ़त के साथ 744.90 रुपये पर खुला और फिर पिछले बंद भाव से 0.89 प्रतिशत की मामूली तेजी दर्शाते हुए 749 रुपये के हाई तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 1 प्रतिशत की तेजी के साथ 752.70 रुपये पर सेटल हुआ। एसबीआई शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 777.50 रुपये और निचला स्तर 501.85 रुपये है। शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 10 प्रतिशत की तेजी के साथ 816.55 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 668.15 रुपये है।

Hot Stocks: शॉर्ट-टर्म में ये 3 शेयर करा सकते हैं अच्छा मुनाफा! चेक करें टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Feb 29, 2024 10:18 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।