Juniper Hotels IPO Listing: लग्जरी होटल बनाने वाली जुनिपर होटल्स (Juniper Hotels) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में एंट्री हुई है। इसके आईपीओ को निवेशकों का फीका रिस्पांस मिला था और हर कैटेगरी के लिए आरक्षित हिस्सा फुल सब्सक्राइब नहीं हो पाया था। आईपीओ के तहत 360 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 361.20 रुपये और NSE पर 365 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को करीब 1 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Juniper Hotels Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर थोड़ा ऊपर चढ़े। उछलकर NSE पर यह 381.70 रुपये (Juniper Hotels Share Price) तक पहुंच गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 6.02 फीसदी मुनाफे में हैं।
Juniper Hotels IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस
जुनिपर होटल्स का 1800 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 21-23 फरवरी तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का मिला-जुला रिस्पांस मिला था और हर कैटगेरी के लिए आरक्षित हिस्सा पूरा नहीं भर पाया था। ओवरऑल यह 2.18 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 3.11 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 0.89 गुना और खुदरा निवेशकों का आरक्षित हिस्सा 1.31 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 5 करोड़ नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।
जुनिपर होटल्स एक लग्जरी होटल डेवलपमेंट और ओनरशिप कंपनी है। कंपनी ने आईपीओ के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) में जो खुलासा किया है, उसके हिसाब से मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, लखनऊ, रायपुर और हम्पी में यह 1836 कीज ऑपरेट कर रही है यानी कि इसके पास 1836 कमरे हैं। इसकी सराफ होटल्स और इसकी सहयोगी और हयात होटल्स कॉरपोरेशन के साथ साझेदारी है। सितंबर 2023 तक के आंकड़ों के हिसाब से इसके पोर्टफोलियो में सात होटल्स और सर्विस्ड अपार्टमेंट्स हैं। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2023 में इसे 1.5 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। हालांकि वित्त वर्ष 2022 में इसे 188 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू लगभग दोगुना होकर 308.7 करोड़ रुपये से उछलकर 666.85 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।