सेंसेक्स और निफ्टी फिलहाल गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार करते नजर आये। आज सेंसेक्स में भारती एयरटेल, इंफोसिस, एचयूएल और टीसीएस के शेयर हरे निशान में दिखे। जबकि पावर ग्रिड, मारुति सुजुकी, एशियन पेंट्स के शेयर लाल निशान में शामिल नजर आये। आज निफ्टी में बजाज फाइनेंस, एचयूएल और टीसीएस के स्टॉक्स गेनर्स के रूप में कारोबार करते दिखे। जबकि बजाज ऑटो, अपोलो हॉस्पिटल्स, पावर ग्रिड, बीपीसीएल और विप्रो लूजर्स के रूप में लाल निशान में कारोबार करते नजर आये। मिडकैप्स की बात करें तो रैमको सिस्टम्स, मैक्स फाइनेंशियल, कार्बोरंडम, चोला फाइनेंस, करूर वैश्य बैंक और कोरोमंडल इंटरनेशनल के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार करते हुए दिखाई दिये। इस बीच आज Angel One के राजेश भोसले ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-