सेंसेक्स और निफ्टी फिलहाल गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार करते नजर आये। आज सेंसेक्स में भारती एयरटेल, इंफोसिस, एचयूएल और टीसीएस के शेयर हरे निशान में दिखे। जबकि पावर ग्रिड, मारुति सुजुकी, एशियन पेंट्स के शेयर लाल निशान में शामिल नजर आये। आज निफ्टी में बजाज फाइनेंस, एचयूएल और टीसीएस के स्टॉक्स गेनर्स के रूप में कारोबार करते दिखे। जबकि बजाज ऑटो, अपोलो हॉस्पिटल्स, पावर ग्रिड, बीपीसीएल और विप्रो लूजर्स के रूप में लाल निशान में कारोबार करते नजर आये। मिडकैप्स की बात करें तो रैमको सिस्टम्स, मैक्स फाइनेंशियल, कार्बोरंडम, चोला फाइनेंस, करूर वैश्य बैंक और कोरोमंडल इंटरनेशनल के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार करते हुए दिखाई दिये। इस बीच आज Angel One के राजेश भोसले ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-
Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज
आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 22100, 22200 और 22300 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 22000, 21900 और 21800 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 46200, 46300 और 46500 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 46100, 46000 और 45800 के स्तर पर नजर आये।
Angel One के राजेश भोसले के शानदार एफएंडओ कॉल्स
TCS Future : खरीदें - 4137 रुपये, टारगेट - 4320 रुपये, स्टॉपलॉस - 4040 रुपये
Max Financial Future : खरीदें - 959 रुपये, टारगेट - 1000 रुपये, स्टॉपलॉस - 940 रुपये
IEX Future : बेचें - 140 रुपये, टारगेट - 135 रुपये, स्टॉपलॉस - 144.5 रुपये
आज का सस्ता ऑप्शनः Jubilant Food
आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए Angel One के राजेश भोसले ने कहा कि उन्होंने Jubilant Food पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि Jubilant Food की मार्च की एक्सपायरी वाली 450 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह दी। राजेश भोसले ने कहा कि इसमें 8 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 15 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 3 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)