JK Tyre Share: ऑटो सेक्टर में काफी तेजी देखने को मिल रही है। इसके साथ ही ऑटो सेक्टर के कामकाज से जुड़ी दूसरी कंपनियों में भी काफी उछाल देखने को मिल रहा है। इसमें टायर बनाने वाली कंपनी JK Tyre भी शामिल है। JK Tyre में पिछले काफी वक्त से तेजी देखने को मिली है और एक साल के भीतर ही शेयर ने काफी शानदार रिटर्न दिया है। वहीं अब ब्रोकरेज हाउस भी JK Tyre पर बुलिश बना हुआ है और BUY रेटिंग दी है।
JK Tyre का शेयर 23 फरवरी 2024 को 9.20 रुपये (1.83%) की तेजी के साथ 512 रुपये के भाव पर NSE पर बंद हुआ। वहीं पिछले 6 महीने में शेयर ने अपने निवेशकों को 92% से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है। इसके साथ ही पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में भारी तेजी आई है। एक साल के अंदर ही शेयर की कीमत करीब 250% तक बढ़ गई। JK Tyre का 52 वीक हाई प्राइज एनएसई पर 553.95 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 141.65 रुपये है।
वहीं अब ब्रोकरेज हाउस Emkay Global Financial ने JK Tyre को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी अच्छी तरह से समयबद्ध पूंजीगत व्यय के माध्यम से उच्च-विकास, उच्च-मार्जिन पीसीआर पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, मुख्य रूप से उच्च-मार्जिन वाले एसयूवी टायरों में, यहां तक कि समग्र पूंजीगत खर्च को कैलिब्रेट किया गया है, इस प्रकार आगे डिलीवरेजिंग हो रही है।
कमर्शियल और यात्री टायर दोनों में उपभोक्ता तेजी से केवल कीमत के अलावा (जैसे माइलेज, आराम, सुरक्षा, प्रदर्शन) अन्य सुविधाओं पर भी ध्यान दे रहे हैं। इसके बदले में, यह धीरे-धीरे मार्जिन को अंतर्निहित वस्तुओं से अलग करने को प्रेरित कर रहा है। इसके साथ ही ब्रोकरेज हाउस ने JK Tyre पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है और 700 रुपये का टारगेट रखा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।