Get App

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का इस सीमेंट स्टॉक पर आया दिल, जानिए क्या है टारगेट प्राइस

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि कंपनी के मार्जिन में आगे और सुधार देखने को मिलेगा। कंपनी की मध्यप्रदेश की पन्ना में स्थित नई इकाई से होने वाली कमाई, पन्ना में ही स्थित 22 मेगावाट के बिजली प्लांट और मुद्दापुर (कर्नाटक) में स्थित 16 मेगावाट के बिजली प्लांट से होने वाली बचत के चलत आगे कंपनी की मार्जिन में और बढ़त की संभावना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 19, 2023 पर 2:34 PM
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का इस सीमेंट स्टॉक पर आया दिल, जानिए क्या है टारगेट प्राइस
उत्तरप्रदेश के प्रयागराज ओर मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थिति क्लिंकर ग्राइडिंग यूनिट के अपग्रेडेशन के बाद कंपनी की उत्पादन लागत में और कमी आने की उम्मीद है जिसके चलते मीडियम टर्म में कंपनी के मार्जिन और मुनाफे में और बढ़त देखने को मिल सकती है

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securitiesvs) ने जेके सीमेंट (JK Cement) पर जारी अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन काफी मजबूत रहा है। इस अवधि में जेके सीमेंट ऐसी कुछ ही सीमेंट कंपनियों में से एक रही है जिनके मार्जिन में सुधार देखने को मिला है। 30 जून 2023 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी की मार्जिन में 170 बेसिस प्वाइंट यानी 1.70 फीसदी की बढ़त देखने के मिली है। इस अवधि में कंपनी की EBITDA 15 फीसदी पर रही है जो उम्मीद से बेहतर है।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि कंपनी के मार्जिन में आगे और सुधार देखने को मिलेगा। कंपनी की मध्यप्रदेश की पन्ना में स्थित नई इकाई से होने वाली कमाई, पन्ना में ही स्थित 22 मेगावाट के बिजली प्लांट और मुद्दापुर (कर्नाटक) में स्थित 16 मेगावाट के बिजली प्लांट से होने वाली बचत के चलत आगे कंपनी की मार्जिन में और बढ़त की संभावना है।

इसके अलावा उत्तरप्रदेश के प्रयागराज ओर मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थिति क्लिंकर ग्राइडिंग यूनिट के अपग्रेडेशन के बाद कंपनी की उत्पादन लागत में और कमी आने की उम्मीद है जिसके चलते मीडियम टर्म में कंपनी के मार्जिन और मुनाफे में और बढ़त देखने को मिल सकती है। अपने इस विश्लेषण के आधार पर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने जेके सीमेंट (JK Cement) की "Buy" रेटिंग बनाए रखते हुए इसके टारगेट प्राइस को भी 3856 रुपए पर बरकरार रखा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें