आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securitiesvs) ने जेके सीमेंट (JK Cement) पर जारी अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन काफी मजबूत रहा है। इस अवधि में जेके सीमेंट ऐसी कुछ ही सीमेंट कंपनियों में से एक रही है जिनके मार्जिन में सुधार देखने को मिला है। 30 जून 2023 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी की मार्जिन में 170 बेसिस प्वाइंट यानी 1.70 फीसदी की बढ़त देखने के मिली है। इस अवधि में कंपनी की EBITDA 15 फीसदी पर रही है जो उम्मीद से बेहतर है।