JK Cement Share Price: सीमेंट सेक्टर में पिछले काफी वक्त से उछाल देखने को मिल रहा है। वहीं सीमेंट से जुड़े कई स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल रही है। इनमें JK Cement भी शामिल है। JK Cement के स्टॉक में पिछले एक साल के अंदर काफी उछाल आया है। शेयर की कीमत एक साल में ही काफी ज्यादा बढ़ी है। एक साल में शेयर की ओर से 62% से ज्यादा का रिटर्न देखने को मिला है। वहीं अब ब्रोकरेज हाउस JK Cement पर बुलिश बना हुआ है। ब्रोकरेज हाउस की तरफ से JK Cement पर BUY रेटिंग दी गई है।