Get App

JK Cement ने एक साल में दिया 62% का रिटर्न, ब्रोकरेज है बुलिश, दिया ये टारगेट

Motilal Oswal की ओर से शेयर पर BUY रेटिंग दी गई है अपनी रिसर्च रिपोर्ट में ब्रोकरेज हाउस मोतिलाल ओसवाल की ओर से कहा गया है कि जेके सीमेंट ने पन्ना, मध्य प्रदेश में अपने नए प्लांट के चालू होने के बाद एक बार फिर बेहतर निष्पादन क्षमताओं का प्रदर्शन किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 27, 2024 पर 8:41 PM
JK Cement ने एक साल में दिया 62% का रिटर्न, ब्रोकरेज है बुलिश, दिया ये टारगेट
जेके सीमेंट पर ब्रोकरेज हाउस ने दी BUY रेटिंग

JK Cement Share Price: सीमेंट सेक्टर में पिछले काफी वक्त से उछाल देखने को मिल रहा है। वहीं सीमेंट से जुड़े कई स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल रही है। इनमें JK Cement भी शामिल है। JK Cement के स्टॉक में पिछले एक साल के अंदर काफी उछाल आया है। शेयर की कीमत एक साल में ही काफी ज्यादा बढ़ी है। एक साल में शेयर की ओर से 62% से ज्यादा का रिटर्न देखने को मिला है। वहीं अब ब्रोकरेज हाउस JK Cement पर बुलिश बना हुआ है। ब्रोकरेज हाउस की तरफ से JK Cement पर BUY रेटिंग दी गई है।

52 वीक हाई पर शेयर

JK Cement के शेयर ने पिछले एक महीने में अपने निवेशकों को 4% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इसके साथ ही पिछले 6 महीने में शेयर ने दमदार तेजी दिखाते हुए 41% से ज्यादा का रिटर्न दे दिया है। वहीं एक साल में JK Cement ने अपने निवेशकों को 62% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इसका एनएसई पर 52 वीक हाई प्राइज 4550 रुपये रहा है और इसका 52 वीक लो प्राइज 2708 रुपये रहा है। आज ही स्टॉक ने अपना 52 वीक हाई लगाया है। इसके साथ ही शेयर ने आज एनएसई पर 27 फरवरी को 4500 रुपये के भाव पर क्लोजिंग दी है।

नया प्लांट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें