JK Cement ने एक साल में दिया 62% का रिटर्न, ब्रोकरेज है बुलिश, दिया ये टारगेट

Motilal Oswal की ओर से शेयर पर BUY रेटिंग दी गई है अपनी रिसर्च रिपोर्ट में ब्रोकरेज हाउस मोतिलाल ओसवाल की ओर से कहा गया है कि जेके सीमेंट ने पन्ना, मध्य प्रदेश में अपने नए प्लांट के चालू होने के बाद एक बार फिर बेहतर निष्पादन क्षमताओं का प्रदर्शन किया है

अपडेटेड Feb 27, 2024 पर 8:41 PM
Story continues below Advertisement
जेके सीमेंट पर ब्रोकरेज हाउस ने दी BUY रेटिंग

JK Cement Share Price: सीमेंट सेक्टर में पिछले काफी वक्त से उछाल देखने को मिल रहा है। वहीं सीमेंट से जुड़े कई स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल रही है। इनमें JK Cement भी शामिल है। JK Cement के स्टॉक में पिछले एक साल के अंदर काफी उछाल आया है। शेयर की कीमत एक साल में ही काफी ज्यादा बढ़ी है। एक साल में शेयर की ओर से 62% से ज्यादा का रिटर्न देखने को मिला है। वहीं अब ब्रोकरेज हाउस JK Cement पर बुलिश बना हुआ है। ब्रोकरेज हाउस की तरफ से JK Cement पर BUY रेटिंग दी गई है।

52 वीक हाई पर शेयर

JK Cement के शेयर ने पिछले एक महीने में अपने निवेशकों को 4% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इसके साथ ही पिछले 6 महीने में शेयर ने दमदार तेजी दिखाते हुए 41% से ज्यादा का रिटर्न दे दिया है। वहीं एक साल में JK Cement ने अपने निवेशकों को 62% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इसका एनएसई पर 52 वीक हाई प्राइज 4550 रुपये रहा है और इसका 52 वीक लो प्राइज 2708 रुपये रहा है। आज ही स्टॉक ने अपना 52 वीक हाई लगाया है। इसके साथ ही शेयर ने आज एनएसई पर 27 फरवरी को 4500 रुपये के भाव पर क्लोजिंग दी है।


नया प्लांट

वहीं अब Motilal Oswal की ओर से शेयर पर BUY रेटिंग दी गई है। अपनी रिसर्च रिपोर्ट में ब्रोकरेज हाउस मोतिलाल ओसवाल की ओर से कहा गया है कि जेके सीमेंट ने पन्ना, मध्य प्रदेश में अपने नए प्लांट के चालू होने के बाद एक बार फिर बेहतर निष्पादन क्षमताओं का प्रदर्शन किया है। कंपनी ने कमीशनिंग के एक वर्ष के भीतर 90% की क्षमता उपयोग हासिल किया, जिससे कंपनी को उद्योग की तुलना में अधिक मात्रा में वृद्धि हासिल करने में मदद मिली।

इतना दिया टारगेट

जेके सीमेंट की पन्ना में क्षमता विस्तार की योजना है। 3QFY24 परिणामों के साथ प्रबंधन ने पन्ना में क्लिंकर क्षमता विस्तार (10,000tpd या 3mtpa) और मध्य क्षेत्र और बिहार में संबंधित ग्राइंडिंग इकाइयों (संचयी क्षमता: 6mtpa) की घोषणा की। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि जेके सीमेंट में लंबे समय में 50mtpa+ क्षमता तक पहुंचने की क्षमता है क्योंकि यह एक अनुशासित विस्तार दृष्टिकोण का पालन करता है। इसके साथ ही ब्रोकरेज हाउस ने जेके सीमेंट पर 5050 रुपये के टारगेट के लिए BUY रेटिंग दी है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 27, 2024 8:41 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।