Jindal Steel Share Price: शेयर मार्केट में काफी वक्त से तेजी बनी हुई है। पिछले एक साल में निवेशकों ने शेयर बाजार से बढ़िया रिटर्न कमाया है। इनमें अलग-अलग सेक्टर के स्टॉक भी शामिल रहे हैं, जिनसे निवेशकों ने अच्छा रिटर्न कमाया है। वहीं इनमें स्टील सेक्टर भी शामिल है। स्टील सेक्टर से जुड़े कई शेयर ने निवेशकों को बढ़िया कमाई करवाई है। इनमें जिंदल स्टील (Jindal Steel) भी शामिल है। Jindal Steel ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। वहीं अब ब्रोकरेज भी Jindal Steel को लेकर बुलिश बना हुआ है।
पिछले एक साल में जिंदल स्टील के शेयर में 42% से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। इसका एनएसई पर 52 वीक हाई 804.45 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 503 रुपये है। वहीं 23 फरवरी 2024 को शेयर ने एनएसई पर 786.10 रुपये के भाव पर क्लोजिंग दी है। इसके साथ ही ब्रोकरेज हाउस मोतिलाल ओसवाल की ओर से Jindal Steel पर BUY रेटिंग दी गई है।
हिस्सेदारी बढ़ाने की योजना
ब्रोकरेज हाउस मोतिलाल ओसवाल का कहना है कि अंगुल (ओडिशा) में चल रहे क्षमता विस्तार से जिंदल स्टील एंड पावर (जेएसपी) की कच्चे इस्पात की क्षमता 65% से अधिक बढ़कर 15.9 मिलियन टन हो जाएगी। नियोजित विस्तार, जिसके 3QFY26 तक पूरा होने की उम्मीद है, जेएसपी को भारत में चौथा सबसे बड़ा इस्पात निर्माता बना देगा। क्षमता विस्तार के साथ-साथ, जेएसपी ने अपने कच्चे माल के एकीकरण को मजबूत करने, सीपीपी की हिस्सेदारी बढ़ाने, फ्लैट स्टील की हिस्सेदारी बढ़ाने और उत्पाद संवर्धन करने की योजना बनाई है। नियोजित पूंजीगत व्यय के परिणामस्वरूप मात्रा में वृद्धि होगी और संरचनात्मक लागत में कमी आएगी।
JSP ने हाल ही में 30 महीने की रिकॉर्ड अवधि में अंगुल में 6mt HSM से अपना पहला रेक चालू और भेजा है। यह उपलब्धि कंपनी को ऑटोमोबाइल, निर्माण, तेल, जीपी, कलर कोटिंग आदि जैसे प्रमुख क्षेत्रों को पूरा करने में सक्षम बनाती है। इसके साथ ही ब्रोकरेज हाउस ने जेएसपी ने अपनी बैलेंस शीट को मजबूत करने के लिए विवेकपूर्ण डिलीवरेजिंग नीति का पालन किया है। ब्रोकरेज हाउस मोतिलाल ओसवाल की ओर से स्टॉक पर 900 रुपये का टारगेट दिया गया है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।