Get App

ICICI बैंक, TVS, टाटा मोटर्स और L&T सहित इन 20 शेयरों पर फिदा है जेफरीज, चेक करें टारगेट प्राइस

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) ने एक रिपोर्ट में फाइनेंशियल, कैपिटल गुड्स, ऑटो, रियल एस्टेट, कंज्यूमर, केमिकल्स, फार्मा और सीमेंट सेक्टर के उन शेयरों के बारे में अपना नजरिया और टारगेट प्राइस रखा है, जिसमें उसे आने वाले दिनों में तेजी आने की उम्मीद है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि इन शेयरों को अपनी प्रतिद्वंदी कंपनियों से बेहतर ग्रोथ, मांग में बढ़ोतरी और मार्जिन रिकवरी जैसे मानकों के आधार पर चुना गया है

Vikrant singhअपडेटेड Aug 21, 2023 पर 6:31 PM
ICICI बैंक, TVS, टाटा मोटर्स और L&T सहित इन 20 शेयरों पर फिदा है जेफरीज, चेक करें टारगेट प्राइस
ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, TVS मोटर्स, टाटा मोटर्स और L&T जैसे शेयरों को लेकर जेफरीज बुलिश है

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, TVS मोटर्स, टाटा मोटर्स और एलएंडटी (L&T) जैसे शेयरों को लेकर बुलिश है। ब्रोकरेज ने एक रिपोर्ट में फाइनेंशियल, कैपिटल गुड्स, ऑटो, रियल एस्टेट, कंज्यूमर, केमिकल्स, फार्मा और सीमेंट सेक्टर के उन शेयरों के बारे में अपना नजरिया और टारगेट प्राइस रखा है, जिसमें उसे आने वाले दिनों में तेजी आने की उम्मीद है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि इन शेयरों को अपनी प्रतिद्वंदी कंपनियों से बेहतर ग्रोथ, मांग में बढ़ोतरी और मार्जिन रिकवरी जैसे मानकों के आधार पर चुना गया है। आइए जानते हैं, जेफरीज के इन पसंदीदा शेयरों के बारे में-

फाइनेंशियल सेक्टर

ICICI बैंक

जेफरीज ने एक रिपोर्ट में कहा, 'भारत के फाइनेंशियल सेक्टर में ICICI बैंक हमारी टॉप पसंद में से एक है। हमारा मानना है कि बैंक बेहतर ग्रोथ, बेहतर एसेट क्वालिटी और अधिक RoI को बनाए रख सकता है।" ब्रोकरेज ने कहा कि मेट्रो और गैर-मेट्रो शहरों में गहरी पैठ और अधिक मार्केट हिस्सेदारी के कारण बैंक अपने ग्रोथ में तेजी का लाभ उठाने के लिए अच्छी तरह से तैयार है।

टारगेट प्राइस: 1,240 रुपये

सब समाचार

+ और भी पढ़ें