Get App

Jefferies India ने खत्म की Paytm की रेटिंग, FY25 में EBITDA को लग सकता है 20% का झटका

Paytm Crisis: RBI ने Paytm Payments Bank के कारोबार बंद करने की डेडलाइन को 29 फरवरी से बढ़ाकर 15 मार्च कर दिया है। अन्य लंबित मुद्दों पर रेगुलेटरी एक्शंस को लेकर खबरें अभी भी आ रही हैं। RBI की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों के बाद से Paytm की इमेज और कारोबार काफी प्रभावित हुए हैं। PPBL के बाहर के प्लेटफॉर्म Paytm ऐप, UPI ट्रांसफर, मर्चेंट पेमेंट और लोन ओरिजिनेशंस जारी रह सकते हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 19, 2024 पर 10:52 AM
Jefferies India ने खत्म की Paytm की रेटिंग, FY25 में EBITDA को लग सकता है 20% का झटका
Jefferies India ने यह रुख पेटीएम से जुड़ी खबरों के शांत होने तक बरकरार रखने का फैसला किया है।

Paytm Crisis: RBI की ओर से मिली राहत और एक्सिस बैंक को नोडल बैंक बनाए जाने से 19 फरवरी को पेटीएम का शेयर (Paytm Share) 5 प्रतिशत उछलकर 358.55 रुपये के अपर प्राइस बैंड को हिट कर गया। लेकिन साथ ही एक निगेटिव न्यूज भी आ गई है। जेफरीज इंडिया (Jefferies India) ने पेटीएम की रेटिंग को खत्म (Discontinue) कर दिया है। कंपनी ने यह रुख पेटीएम से जुड़ी खबरों के शांत होने तक बरकरार रखने का फैसला किया है। इसके साथ ही जेफरीज इंडिया, पेटीएम की रेटिंग कम करने वाली पहली बड़ी ब्रोकरेज कंपनी बन गई है।

पेटीएम के पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) कारोबार पर भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों के बाद से कंपनी की इमेज और कारोबार काफी प्रभावित हुए हैं। जेफरीज इंडिया ने कहा कि उसने पेटीएम की रेटिंग को ‘अंडरपरफॉर्म’ से ‘नॉट रेटेड’ की कैटेगरी में ला दिया है और अब FY25E के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 28 प्रतिशत की गिरावट देखती है। रेवेन्यू में कमी कंपनी को नकदी संकट में धकेल रही है।

RBI से पेटीएम को मिली है यह राहत

RBI ने 16 फरवरी को पेटीएम को लेकर FAQ जारी किया था। आरबीआई ने Paytm Payments Bank (PPBL) के कारोबार बंद करने की डेडलाइन को 29 फरवरी से बढ़ाकर 15 मार्च कर दिया है। हालांकि यह भी कहा है कि PPBL के बाहर के प्लेटफॉर्म यानि पेटीएम ऐप, यूपीआई ट्रांसफर, मर्चेंट पेमेंट और लोन ओरिजिनेशंस जारी रह सकते हैं। आरबीआई ने कनफर्म किया है कि मर्चेंट पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बजाय किसी अन्य बैंक खाते से जुड़े पेटीएम क्यूआर/साउंडबॉक्स का इस्तेमाल 15 मार्च 2024 के बाद भी जारी रख सकते हैं। पेटीएम ने अपने नोडल खाते को पीपीबीएल से एक्सिस बैंक में ट्रांसफर कर दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें