Paytm Crisis: RBI की ओर से मिली राहत और एक्सिस बैंक को नोडल बैंक बनाए जाने से 19 फरवरी को पेटीएम का शेयर (Paytm Share) 5 प्रतिशत उछलकर 358.55 रुपये के अपर प्राइस बैंड को हिट कर गया। लेकिन साथ ही एक निगेटिव न्यूज भी आ गई है। जेफरीज इंडिया (Jefferies India) ने पेटीएम की रेटिंग को खत्म (Discontinue) कर दिया है। कंपनी ने यह रुख पेटीएम से जुड़ी खबरों के शांत होने तक बरकरार रखने का फैसला किया है। इसके साथ ही जेफरीज इंडिया, पेटीएम की रेटिंग कम करने वाली पहली बड़ी ब्रोकरेज कंपनी बन गई है।