Get App

JB Chem के शेयर 3% लुढ़के, प्रमोटर बेच सकते हैं अपनी हिस्सेदारी

J B Chemicals & Pharmaceuticals share price : पिछले एक महीने में जेबी केमिकल्स के शेयरों में 5 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले 6 महीने में इसने 12 परसेंट का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में यह शेयर 60 परसेंट चढ़ा है। पिछले तीन सालों में स्टॉक ने 186 परसेंट का मुनाफा कराया है

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Feb 28, 2024 पर 5:44 PM
JB Chem के शेयर 3% लुढ़के, प्रमोटर बेच सकते हैं अपनी हिस्सेदारी
जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्यूटिकल्स के शेयरों में आज 28 फरवरी को 3 फीसदी तक गिरावट देखी गई।

J B Chemicals & Pharmaceuticals share price : जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्यूटिकल्स के शेयरों में आज 28 फरवरी को 3 फीसदी तक गिरावट देखी गई। यह स्टॉक 2.44 फीसदी गिरकर 1604.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में कहा है कि कंपनी के प्रमोटर KKR कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रहे हैं। इस रिपोर्ट के बाद कंपनी के शेयरों में बिकवाली देखी गई। कंपनी का मार्केट कैप 24,888 करोड़ रुपये है।

KKR एंड कंपनी ने 2020 में किया था JB Chem का अधिग्रहण

प्राइवेट इक्विटी फर्म केकेआर एंड कंपनी ने 2020 में अपने सहयोगी ताऊ इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स पीटीई के माध्यम से जेबी केमिकल्स में 53.83 परसेंट हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था। हिस्सेदारी का अधिग्रहण कुल 12200 करोड़ रुपये के मूल्य पर किया गया था और यह भारतीय फार्मास्युटिकल स्पेस में सबसे सफल PE बायआउट्स में से एक बन गया, जिसमें केकेआर का निवेश पहले से ही 4 गुना से अधिक बढ़ गया है।

जेबी केम में केकेआर ने अधिग्रहण के बाद कई बदलाव लाए। इसके लिए वर्तमान सीईओ निखिल चोपड़ा के नेतृत्व में एक प्रोफेशनल मैनेजमेंट टीम का गठन किया गया। चोपड़ा पहले सिप्ला के इंडियन बिजनेस के हेड थे। चोपड़ा की लीडरशिप में दवा कंपनी ने अपने प्रदर्शन लगातार सुधार किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें