J B Chemicals & Pharmaceuticals share price : जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्यूटिकल्स के शेयरों में आज 28 फरवरी को 3 फीसदी तक गिरावट देखी गई। यह स्टॉक 2.44 फीसदी गिरकर 1604.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में कहा है कि कंपनी के प्रमोटर KKR कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रहे हैं। इस रिपोर्ट के बाद कंपनी के शेयरों में बिकवाली देखी गई। कंपनी का मार्केट कैप 24,888 करोड़ रुपये है।