तंबाकू उत्पादों (Tobacco Products)को लेकर भविष्य में टैक्सेशन पॉलिसी कैसी हो, इसे लेकर सरकार ने एक कमेटी गठित की है। कमेटी के गठन के ऐलान के बाद आईटीसी के शेयरों ( ITC shares) में मंगलवार को करीब 6 पर्सेंट की गिरावट आई। सिगरेट से लेकर FMCG उत्पाद तक बनाने वाली ITC के शेयर मंगलवार को एनएसई पर 6.27 पर्सेंट की गिरावट के साथ 248.85 रुपये के भाव पर बंद हुए। जबकि एक दिन पहले सोमवार को यह स्टॉक 265 रुपये के 52 हफ्तों के अपने उच्चतम स्तर पर ट्रेड कर रहा था।