Get App

सरकार के इस ऐलान के बाद गिरे सिगरेट कंपनियों के शेयर, ITC 6% से अधिक लुढ़का

सरकार ने तंबाकू उत्पादों पर टैक्स की समीक्षा के लिए एक कमेटी गठित की

Pratima Sharmaअपडेटेड Jan 13, 2023 पर 1:07 PM
सरकार के इस ऐलान के बाद गिरे सिगरेट कंपनियों के शेयर, ITC 6% से अधिक लुढ़का

तंबाकू उत्पादों (Tobacco Products)को लेकर भविष्य में टैक्सेशन पॉलिसी कैसी हो, इसे लेकर सरकार ने एक कमेटी गठित की है। कमेटी के गठन के ऐलान के बाद आईटीसी के शेयरों ( ITC shares) में मंगलवार को करीब 6 पर्सेंट की गिरावट आई। सिगरेट से लेकर FMCG उत्पाद तक बनाने वाली ITC के शेयर मंगलवार को एनएसई पर 6.27 पर्सेंट की गिरावट के साथ 248.85 रुपये के भाव पर बंद हुए। जबकि एक दिन पहले सोमवार को यह स्टॉक 265 रुपये के 52 हफ्तों के अपने उच्चतम स्तर पर ट्रेड कर रहा था।

आईटीसी पिछले महीने ही NSE की ब्लूचिप कंपनियों की लिस्ट में फिर से शामिल हुई है। वह जून 2021 में ब्लूचिप कंपनियों की लिस्ट से बाहर हुई थी। ITC के शेयरों में 21 सितंबर कर एक सीमित रेंज में कारोबार होता रहा। जनवरी से अगस्त 2021 के दौरान जहां निफ्टी इंडेक्स में 20 पर्सेंट की बढ़त दर्ज की गई, वहीं आईटीसी में 211 से 213 रुपये के बीच कारोबार होता रहा। हालांकि सितंबर महीने में आईटीसी में 12 पर्सेंट की उछाल आई।

IPO लाने की तैयारी कर रही Ola के COO और CFO का इस्तीफा

सिगरेट और तंबाकू स्टॉक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें