सरकार के इस ऐलान के बाद गिरे सिगरेट कंपनियों के शेयर, ITC 6% से अधिक लुढ़का

सरकार ने तंबाकू उत्पादों पर टैक्स की समीक्षा के लिए एक कमेटी गठित की

अपडेटेड Jan 13, 2023 पर 1:07 PM
Story continues below Advertisement

तंबाकू उत्पादों (Tobacco Products)को लेकर भविष्य में टैक्सेशन पॉलिसी कैसी हो, इसे लेकर सरकार ने एक कमेटी गठित की है। कमेटी के गठन के ऐलान के बाद आईटीसी के शेयरों ( ITC shares) में मंगलवार को करीब 6 पर्सेंट की गिरावट आई। सिगरेट से लेकर FMCG उत्पाद तक बनाने वाली ITC के शेयर मंगलवार को एनएसई पर 6.27 पर्सेंट की गिरावट के साथ 248.85 रुपये के भाव पर बंद हुए। जबकि एक दिन पहले सोमवार को यह स्टॉक 265 रुपये के 52 हफ्तों के अपने उच्चतम स्तर पर ट्रेड कर रहा था।

आईटीसी पिछले महीने ही NSE की ब्लूचिप कंपनियों की लिस्ट में फिर से शामिल हुई है। वह जून 2021 में ब्लूचिप कंपनियों की लिस्ट से बाहर हुई थी। ITC के शेयरों में 21 सितंबर कर एक सीमित रेंज में कारोबार होता रहा। जनवरी से अगस्त 2021 के दौरान जहां निफ्टी इंडेक्स में 20 पर्सेंट की बढ़त दर्ज की गई, वहीं आईटीसी में 211 से 213 रुपये के बीच कारोबार होता रहा। हालांकि सितंबर महीने में आईटीसी में 12 पर्सेंट की उछाल आई।

IPO लाने की तैयारी कर रही Ola के COO और CFO का इस्तीफा


सिगरेट और तंबाकू स्टॉक

टैक्स कमिटी के गठन के फैसले का असर सभी सिगरेट और तंबाकू कंपनियों पर लगभग एक जैसा असर पड़ा। Golden Tobacco के शेयर जरूर मंगलावर को दिन के कारोबार के दौरान 5 पर्सेंट उछलकर 162 रुपये पर पहुंच गए। हालांकि कारोबार खत्म होने तक इसमें भी 2 पर्सेंट की गिरावट दर्ज की गई और यह NSE पर 152 रुपये पर बदं हुआ।

हालांकि दूसरी तरफ VST इंडस्ट्रीज के शेयर 2.95 पर्सेंट की गिरावट के साथ 3,692.05 रुपये के भाव पर बंद हुए। Godfrey Phillips India के शेयरों में कारोबार के दौरान मिला-जुला असर दिखा। इंट्राडे के दौरान इसमें 1 पर्सेंट की तेजी देखी गई। हालांकि कारोबार खत्म होते समय यह 1.42% की गिरावट के साथ 1,296.10 रुपये पर बंद हुआ।

Nomura ने कई सालों बाद पहली बार घटाई Reliance Industries की रेटिंग, जानिए पूरा मामला

टैक्सेशन पॉलिसी

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने तंबाकू उत्पादों की टैक्सेशन पॉलिसी की समीक्षा के लिए एक एक्सपर्ट कमिटी का गठन किया है। यह कमेटी सार्वजनिक स्वास्थ्य के नजरिए से तंबाकू उत्पादों पर एक व्यापक टैक्स पॉलिसी बनाएगी।

कमिटी सभी तरह के तंबाकू उत्पादों पर लागू होने वाले मौजूदा कर ढांचे की समीक्षा करेगी और टैक्स पॉलिसी का ब्लूप्रिंट बनाने पर काम करेगी। यह उन कदमों पर भी सलाह देगा जो भारत को MPOWER नियमों के अनुपालन के लिए उठाने चाहिए।

तंबाकू उत्पादों की बिक्री से देश को मिलने वाला टैक्स पिछले 10 सालों में लगभग दोगुना हो गया है। 2011 में तंबाकू उत्पादों पर टैक्स रेवेन्यू 152 अरब रुपये था, जो 2021 में बढ़कर 356 अरब रुपये हो गया है।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

Pratima Sharma

Pratima Sharma

First Published: Oct 19, 2021 4:34 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।