Italian Edibles IPO Listing: एंट्री करते ही अपर सर्किट, फिर भी आईपीओ निवेशक इस कारण घाटे में

Italian Edibles IPO Listing: राबड़ी, मिल्क पेस्ट, लॉलीपॉप, कैंडीज, जेली स्वीट्स और मल्चीग्रेन पफ्ड बन्स इत्यादि OfCour's के ब्रांड नाम से बेचने वाली इटैलियन एडिबल्स (Italian Edibles) के शेयरों की आज NSE SME पर फीकी एंट्री हुई। इसके आईपीओ को निवेशकों का धांसू रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 154 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी हुए हैं

अपडेटेड Feb 14, 2024 पर 11:43 AM
Story continues below Advertisement
Italian Edibles IPO Listing: इटैलियन एडिबल्स का 26.66 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 2-7 फरवरी तक खुला था। आज इसके शेयरों की NSE SME पर एंट्री हुई है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Italian Edibles IPO Listing: राबड़ी, मिल्क पेस्ट, लॉलीपॉप, कैंडीज, जेली स्वीट्स और मल्चीग्रेन पफ्ड बन्स इत्यादि OfCour's के ब्रांड नाम से बेचने वाली इटैलियन एडिबल्स (Italian Edibles) के शेयरों की आज NSE SME पर फीकी एंट्री हुई। इसके आईपीओ को निवेशकों का धांसू रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 154 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के तहत 68 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 55 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला बल्कि लिस्टिंग पर उन्हें 19 फीसदी का घाटा हो गया। हालांकि डिस्काउंट पर लिस्टिंग के बाद शेयर ऊपर चढ़े। उछलकर यह 57.75 रुपये (Italian Edibles Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया और इसी पर बंद भी हुआ है। पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक 15 फीसदी घाटे में हैं।

    Italian Edibles IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस

    इटैलियन एडिबल्स का 26.66 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 2-7 फरवरी तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 154.43 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित आधा हिस्सा 120.62 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 39.20 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल मैनुफैक्चरिंग यूनिट लगाने, कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।


    Apeejay Surrendra Park Hotels में 20% प्रीमियम पर एंट्री के बाद मुनाफावसूली, घट गया आईपीओ निवेशकों का मुनाफा

    Italian Edibles के बारे में

    वर्ष 2009 में बनी इटैलियन एडिबल्स OfCour's ब्रांड के तहत राबड़ी, मिल्क पेस्ट, चॉकलेट पेस्ट, लॉलीपॉप, कैंडीज, जेली स्वीट्स, मल्टीग्रेन पफ्ड बन्स और फ्रूट-बेस्ड प्रोडक्ट्स की बिक्री करती है। इसका कारोबार न सिर्फ भारत में बल्कि नाइजीरिया, यमन, सिनेगल और सूडान में भी फैला हुआ है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2021 में इसे 86.52 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। अगले वित्त वर्ष 2022 में इसका मुनाफा कम होकर 80.21 लाख रुपये पर आ गया लेकिन अगले ही वित्त वर्ष 2023 में यह 2.64 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 13 फीसदी से अधिक चक्रवृद्धि दर (CAGR) से उछलकर 63.30 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। चालू वित्त वर्ष 2023-24 की बात करें तो अप्रैल-अगस्त 2023 में कंपनी को 2.10 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 30.52 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हो चुका है।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Feb 12, 2024 10:35 AM

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।