Credit Cards

मॉर्गन स्टेनली ने 'ओवरवेट' कॉल के साथ शुरू की कवरेज, 3% भागा ये IT स्टॉक, क्या है आपके पास?

मॉर्गन स्टेनली का कहना है कि कोफोर्ज का वैल्यूएशन महंगा दिख रहा है। लेकिन स्टॉक में इसे बनाए रखने की क्षमता है। कंपनी के पास मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ और मजबूत फ्री कैश फ्लो कन्वर्जन क्षमता है। एलारा सिक्योरिटीज के विश्लेषकों को उम्मीद है कि कोफोर्ज के लिए दिसंबर तिमाही नरम रह सकती है

अपडेटेड Jan 11, 2024 पर 5:43 PM
Story continues below Advertisement
Coforge Share price : दिसंबर तिमाही में कंपनी के कारोबार पर कार्य दिवसों में कमी और BFSI सेक्टर की मांग में कमी के कारण दबाव देखने को मिल सकता है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली द्वारा रेवेन्यू में अच्छी ग्रोथ की संभावना को देखते हुए "ओवरवेट" कॉल के साथ कवरेज शुरू करने के बाद 11 जनवरी कारोबारी सत्र में कोफोर्ज (Coforge) 85 रुपए यानी 1.40 फीसदी बढ़कर 6238.10 रुपये के आसपास बंद हुआ है। इंट्राडे में ये शेयर आज  3 फीसदी तक भागा है। मॉर्गन स्टेनली ने स्टॉक का टारगेट प्राइस 7,200 रुपये तय किया है, जो मौजूदा स्तर से 13 फीसदी से ज्यादा है। मॉर्गन स्टेनली के विश्लेषकों का कहना है कि आईटी कंपनी की स्केलेबिलिटी खासियत इसके रेवेन्यू ग्रोथ प्रोफ़ाइल को दूसरी समकक्ष कंपनियों के मुकाबले लंबे समय तक ऊंचे स्तर पर बनाए रखेगी।

    3 महीने में 22 फीसदी से ज्यादा भागा कोफोर्ज का शेयर

    मॉर्गन स्टेनली का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2024-26 की अवधि में कॉन्सटैंट करेंसी बेसिस पर कंपनी की सालाना ग्रोथ रेट 14.7 फीसदी पर रह सकती है। पिछले तीन महीनों में सेंसेक्स में 7 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। जबकि इसी अवधि में कोफोर्ज में 22 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है। 15 दिसंबर को कोफोर्ज का शेयर 6,528 रुपये प्रति शेयर के 52-हफ्ते के हाई पर पहुंच गया था।


    मॉर्गन स्टेनली का कहना है कि कोफोर्ज का वैल्यूएशन महंगा दिख रहा है। लेकिन स्टॉक में इसे बनाए रखने की क्षमता है। कंपनी के पास मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ और मजबूत फ्री कैश फ्लो कन्वर्जन क्षमता है।

    दिसंबर तिमाही में नरम रह सकते हैं नतीजे

    एलारा सिक्योरिटीज के विश्लेषकों को उम्मीद है कि कोफोर्ज के लिए दिसंबर तिमाही नरम रह सकती है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में कॉन्स्टेंट करेंसी बेसिस पर 0.7 फीसदी की तिमाही ग्रोथ देखने को मिल सकती है। इस अवधि में कंपनी के कारोबार पर कार्य दिवसों में कमी और BFSI सेक्टर की मांग में कमी के चलते दबाव देखने को मिलेगा।

    Market outlook : हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 12 जनवरी को कैसी रह सकती है इसकी चाल

    एलारा सिक्योरिटीज का कहना है कि तीसरी तिमाही में कर बाद मुनाफे में तिमाही आधार पर 37 फीसदी की बढ़त हो सकती है और ये 259 करोड़ रुपए पर रह सकता है। विश्लेषकों को उम्मीद है कि सब-कॉन्ट्रैक्टिक लागत में कमी, संचालन दक्षता और वेतन न होने को कारण मार्जिन में तिमाही आधार पर 208 आधार अंकों (बीपीएस) की बढ़त हो सकती है। बताते चले की कोफोर्ज के दिसंबर तिमाही के नतीजे 22 जनवरी को आएंगे।

     

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।